NEET UG 2025: नीट यूजी एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित करेगा NTA, एक पाली-एक दिन में संपन्न होगा एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी परीक्षा को इस वर्ष पेन पेपर मोड में आयोजित किये जाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के बाद एनटीए की ओर से इस बार ये बदलाव किये गए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) के आयोजन को लेकर बड़ी जानकारी साझा की गई है। यह जानकारी एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष भी नीट यूजी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से यानी पेन-पेपर मोड में करवाया जायेगा।
एक दिन और एक पाली में परीक्षा होगी संपन्न
पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के बाद एनटीए की ओर से इस बार कई बदलाव किये गए हैं। नई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी। इससे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से बाहर हो जायेगा।
नोटिफिकेशन में दी गई ये डिटेल
एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार "राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 14 के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए NEET (UG) को एक सामान्य और समान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET (UG)) के रूप में आयोजित किया जाना है। इसी तरह, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग अधिनियम, 2020 की धारा 14 के अनुसार, प्रत्येक विषय यानी बीएएमएस में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान एनईईटी (यूजी) होगा। इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा प्रणाली के बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रम राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होंगे।
एमएनएस (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) के इच्छुक उम्मीदवार बी.एससी. में प्रवेश चाहते हैं। वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे नर्सिंग पाठ्यक्रमों को NEET (UG) के लिए अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। एनईईटी (यूजी) स्कोर का उपयोग चार वर्षीय बीएससी में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए किया जाएगा।
जैसा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने निर्णय लिया है, यह सूचित किया जाता है कि एनईईटी (यूजी) -2025 एक दिन और एक पाली में पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में आयोजित किया जाएगा।
NEET (UG) 2025 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवार आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट neet.nta.nic.in देख सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- NEET UG Exam 2025: नीट यूजी एग्जाम पैटर्न तय, ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा, NTA ने साझा की डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।