Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Exam 2025: नीट यूजी एग्जाम पैटर्न तय, ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा, NTA ने शेयर की डिटेल

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:48 AM (IST)

    नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम पैटर्न तय कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष परीक्षा ऑफलाइन मोड में पेन एवं पेपर मोड में संपन्न करवाई जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स समय समय पर पोर्टल पर विजिट करते रहें।

    Hero Image
    NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा के पैटर्न घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम पैटर्न तय कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष परीक्षा ऑफलाइन मोड में पेन एवं पेपर मोड में संपन्न करवाई जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स समय समय पर पोर्टल पर विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Exam Pattern 2025: किसने उठाया था नीट यूजी एग्जाम पैटर्न बदलने का मुद्दा

    साल 2024 में आयोजित नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया था। इसके बाद, इसरो के पूर्व अध्यक्ष के राधाकृष्णनन के नेतृत्व वाले सात सदस्यीय पैनल ने NEET 2025 परीक्षा को कई सत्रों में आयोजित करने का सुझाव दिया था। साथ ही, इसे ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराने का सजेशन दिया था।

    बता दें कि, इसके पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि, कैंडिडेट्स नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त अपार आईडी कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आधार कार्ड में अगर वैलिड मोबाइल नंबर कनेक्टड न हो तो उसे ठीक करवा लें, जिससे एग्जाम रजिस्ट्रेशन करने के दौरान कोई दिक्कत न हो। नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि, उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड दसवीं की मार्कशीट/ पासिंग सार्टिफिकेट के अनुसार अपडेट करवा लेना चाहिए। कैंडिडेट्स चाहें तो इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर पढ़ सकते हैं। बता दें कि एनटीए की ओर से इस बारे में सूचना में कहा गया है कि आधार कार्ड का इस्तेमाल करने से नीट यूजी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी स्मूथ हो जाएगा।

    NEET UG Exam 2025: जल्द जारी हो सकता है नीट यूजी नोटिफिकेशन

    नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एनटीए की ओर से नीट यूजी परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आधार और अपार आईडी कार्ड का इस्तेमाल करने की डिटेल्स शेयर करने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही ऐसा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा के संबंध में NTA ने जारी किया ये अहम नोटिस, पढ़ें डिटेल्स, जानें कब होगा एग्जाम