Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में नया अपडेट, सीबीआई ने दाखिल की अपनी पहली चार्जशीट

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:48 PM (IST)

    NEET Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि पांच मई को नीट की परीक्षा हुई थी। जिसका पेपर लीक हो गया था। इस मामले में नालंदा जिले के संजीव मुखिया की मुख्य भूमिका सामने आई थी जिसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। नीट यूजी पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में अपनी प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है।

    पहली चार्जशीट में सीबीआई ने पेपर लीक मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया है। पांच मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी। उसी दिन यह बात सामने आ गई थी कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने 23 जून से शुरू की थी जांच

    नीट पेपर लीक मामले में प्रारंभिक जांच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कर रही है। बाद में पेपर लीक के बढ़ते दायरे को देखते हुए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया।

    सीबीआई ने 23 जून से इस मामले की जांच शुरू की। आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए उसने उन्नत फोरेंसिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज, टावर लोकेशन विश्लेषण का उपयोग किया है।

    पहली चार्जशीट में बनाए गए आरोपी

    अपनी जांच का पहला चरण पूरा करने के बाद सीबीआई ने गुरुवार को अदालत में अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया। अन्वेषण ब्यूरो ने आइपीसी की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत पेपर लीक मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया है।

    चार्जशीट में जिनके नाम हैं उनमें नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार -1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज। के नाम शामिल किए हैं।

    अन्य के खिलाफ जारी है सीबीआई की जांच

    सीबीआई से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों और संदिग्धों की के खिलाफ मामले के अन्य पहलुओं पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की जांच जारी है।

    पेपर लीक मामले के कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस या फिर न्यायिक हिरासत में हैं। जैसे ही इन आरोपियों, संदिग्धों के खिलाफ आगे की जांच पूरी हो जाएगी, जांच एजेंसी पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी।

    यहां बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीबीआई ने 58 स्थानों पर अब तक तलाशी ली है।

    यह भी पढ़ें-

    NEET Paper Leak : धनबाद के तालाब से मिला बोरे में बंद मोबाइल का ढेर, CBI ने एक और को धर दबोचा

    बेउर जेल में बंद पटना AIIMS का छात्र बार-बार हो रहा था बेहोश, LNJP में कराया गया इलाज