Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Paper Leak : धनबाद के तालाब से मिला बोरे में बंद मोबाइल का ढेर, CBI ने एक और को धर दबोचा

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 03:24 PM (IST)

    NEET Paper Leak Case नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच सीबीआई की टीम ने धनबाद से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे भी पूछताछ जारी है। वहीं पूछताछ के आधारपर सीबीआई की टीम ने धनबाद के एक तालाब से बोरे में बंद विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं। साथ ही कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

    Hero Image
    नीट पेपर लीक केस में अब तक 36 गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण टीम, धनबाद/पटना। NEET Paper Leak Case नीट यूजी पेपर लीक मामले में पटना की सीबीआइ टीम ने धनबाद से पवन नामक एक आरोपित को हिरासत में लिया है। सीबीआइ टीम उससे पूछताछ कर रही है।

    उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर धनबाद के नुनूडीह शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबाल मैदान के समीप भाटबांध तालाब में गोताखोरों की मदद से घंटों खोजबीन कर बोरे में बंद कई मोबाइल बरामद किए हैं।

    माना जा रहा है कि आरोपितों ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य छिपाने के लिए तालाब में मोबाइल फेंक दिए थे। बोरे में विभिन्न कंपनियों के क्षतिग्रस्त मोबाइल व कागजात मिले हैं। स्थानीय गोताखोरों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद बोरा खोजने में सफता मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को क्या गोताखोरों ने क्या बताया

    गोताखोरों ने बताया कि सीबीआइ ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया था। टीम के आने में देर होने पर स्थानीय युवकों से खोजबीन के लिए कहा। बोरा खोलने पर करीब सात से अधिक टूटे मोबाइल, दो इंसुलेटर आदि मिले। इन सामग्री को सीमेंट के बोरे में भर बांध कर पोखर में फेंका गया था।

    देखने से लग रहा था कि मोबाइलों को जानबूझ कर पत्थर से तोड़ा गया था। धनबाद से पूर्व में भी तीन आरोपितों अमन, बंटी और राहुल को सीबीआइ गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है।

    सीबीआइ यह स्पष्ट कर चुकी है कि बोकारो निवासी सिविल इंजीनियर पंकज कुमार ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के लिए आवंटित बंडल से प्रश्नपत्र चुराए थे और गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचाया था। पंकज को कुछ दिन पहले पटना से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआइ उसे पेपर लीक के मास्टरमाइंड में से एक बता रही है।

    अब तक 36 की गिरफ्तारी

    सीबीआइ इस मामले में अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को पटना में सीबीआइ ने रिमांड पर लिए गए 10 आरोपितों को विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने बिचौलिया की भूमिका में रहे सुरेंद्र शर्मा की रिमांड अवधि 29 जुलाई तक के लिए बढ़ादी। वहीं, अन्य नौ आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ की कार्रवाई देश के कई हिस्सों में चल रही है। जांच एजेंसी को जैसे-जैसे सूचनाएं मिल रही है वह कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

    गिरफ्तार पवन से जानकारी के बाद कार्रवाई संभव

    सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी को सूचना मिली कि पवन धनबाद में है और वहीं छिपा है। सूचना के आधार पर जांच टीम ने कार्रवाई की और पवन को हिरासत में ले लिया।

    पूछताछ के क्रम में पवन ने जानकारी दी कि जिले के सुदामडीह स्थित एक तालाब में कुछ दस्तावेज और उपकरण फेंके गए हैं। जांच टीम आरोपी को लेकर सुदामडीह गई, जहां तालाब से मोबाइल और दस्तावेज बरामद किए गए। पवन को जांच टीम पटना लेकर गई है।

    ये भी पढ़ें- 

    Neet UG Paper Leak Case: Any Desk से बाहर भेजे गए थे प्रश्नपत्र और हल किए गए उत्तर, CBI की जांच में हुआ खुलासा

    Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI की जांच कहां तक पहुंची? आसान भाषा में पढ़ें सबकुछ यहां