Bihar Politics: NDA में सबकुछ ठीक? बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब इस बात पर दिया जा रहा जोर
बिहार एनडीए में समन्वय को सार्वजनिक रूप से दर्शाने का प्रयास जारी है। भाजपा और जदयू नेता एक-दूसरे के दफ्तर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। 17 अगस्त को एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष जदयू कार्यालय में जुटेंगे जिसमें विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए सम्मेलन की योजना बनेगी। एनडीए खास मुद्दों पर सामूहिक रूप से जुड़ने की तैयारी में है।

राज्य ब्यूरो, पटना। एनडीए के घटक दलों में इन दिनों इस बात पर जोर है कि उनके आपस में समन्वय की कवायद सार्वजनिक रूप से लोगों में दिखे। इसकी शुरूआत हो गयी है।
भाजपा और जदयू के प्रदेश स्तर के शीर्ष नेता एक-दूसरे के दफ्तरों में नियमित रूप से जा रहे। वोट ट्रांसफर को ले शुरू हुई यह कवायद 17 अगस्त से और तेज होगी।
बता दें कि सियासी गलियारों में ऐसी अफवाहें और अटकलें लगाई जा रही हैं कि चिराग पासवान इन दिनों नाराज चल रहे हैं। हालांकि, चिराग ने ऐसी बातों को नकारा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री का संवाद सुनने जदयू दफ्तर पहुंचे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री आवास से बिजली उपभोक्ताओं से बड़े स्तर पर संवाद किया था।
जदयू प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल संवाद को सामूहिक रूप से सुनने की विशेष व्यवस्था की गयी थी।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित पार्टी के प्रदेश स्तर के वरीय पदाधिकारी इस आयोजन में शामिल थे।
नोटिस किए जाने वाली बात यह रही कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और जदयू नेताओं के साथ मुख्यमंत्री के संवाद को सुना।
उसी दिन शाम में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष को शामिल होना था।
संयोग से एक अन्य कार्यक्रम की वजह से वह भाजपा कार्यालय नहीं जा पाए। उनकी जगह जदयू के मुख्यालय प्रभारी व महासचिव चंदन कुमार सिंह उस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसी महीने 17 को फिर से एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष जदयू दफ्तर में जुटेंगे
समन्वय सार्वजनिक रूप से दिखे इसे और विस्तार देने के उद्देश्य से एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष जदयू प्रदेश कार्यालय में 17 को जुटेंगे।
आयोजन सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए के सम्मेलन का है। इस महीने से एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की कई टीम विधानसभा स्तर पर सामूहिक रूप से सक्रिय नजर आएगी।
खास-खास मसलों पर सामूहिक रूप से जुटान की भी योजन
एनडीए के स्तर पर इस काम को भी आगे बढ़ाया जाएगा कि खास-खास मुद्दों पर सभी पांच दल एक साथ जुटें। एक-दूसरे के प्रदेश कार्यालय के अतिरिक्त कार्यक्रमों मे भी सभी की मौजूदगी दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।