Bihar Politics: कांग्रेस की टिकट के लिए नेताओं में होड़, इन विधानसभाओं में 150 से अधिक उम्मीदवारों ने मांगा टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस में टिकट को लेकर जबर्दस्त मुकाबला है। गया और लखीसराय में एक सीट के लिए लगभग 200 उम्मीदवार हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों से मुलाकात की जिसमें पूर्व विधायक और जन प्रतिनिधि शामिल थे। अजय माकन की अध्यक्षता में हुई बैठक में नामों पर विचार किया गया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले गया और लखीसराय जैसी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर एक दो नहीं डेढ़ सौ से दो उम्मीदवार चुनाव लडऩा चाहते हैं।
गुरुवार को टिकट की दावेदारी करने वाले करीब दो हजार आवेदकों ने स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष पहुंच अपनी दावेदारी रखी। गया और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से एक सीट के लिए पार्टी को डेढ़ सौ से दो सौ आवेदन मिले हैं।
कांग्रेस के टिकट के लिए संभावित दावेदारों के साथ स्क्रीनिंग का गुरुवार को दूसरा दिन था। बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जो 19 जिले स्क्रीनिंग में बच गए थे, उन जिलों की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आए प्रत्याशियों ने कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात की और टिकट मिलने पर जीत का दावा किया।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार आवेदन करने वालों में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मेयर, जन प्रतिनिधि और समाजसेवा करने वाले लोग हैं। स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की अध्यक्षता कमिटी के चेयरमैन एवं पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने की।
बैठक में पार्टी सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रणिति शिन्दे और कुणाल चौधरी मौजूद रहे। इनके अलावा पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी उपस्थित थे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। अब कमेटी संभावित नामों पर केंद्रीय कमेटी के साथ विचार करेगी। इसके बाद प्रदेश स्तर के अधिकारियों से बात होगी।
महागठबंधन में टिकटों का बंटवारा होने के बाद चयनित भावी उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।