Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat Train: तय समय पर पटना पहुंची नमो भारत ट्रेन, 5.30 घंटे ट्रैवल टाइम; हफ्ते में 6 दिन चलेगी

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 04:38 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई नमो भारत ट्रेन पटना जंक्शन समय पर पहुंची। जयनगर से पटना के बीच चलने वाली यह ट्रेन उत्तरी बिहार के ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन के लोको पायलट अमित कुमार एवं सह लोको पायलट रोहित रंजन

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई 'नमो भारत' ट्रेन (Patna Namo Bharat Train) अपने निर्धारित समय से पटना जंक्शन पर पहुंची। यह ट्रेन जयनगर से पटना जंक्शन के बीच चलेगी।

    पीएम मोदी ने वीडियो क्रॉन्फेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन यह ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई। शुक्रवार से प्लेटफॉर्म नंबर सात से रवाना होगी और आएगी। सप्ताह में पटना से शनिवार को और जयनगर से शनिवार को नहीं चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन पटना जंक्शन पर ट्रेन को आने पर स्टेशन निदेशक अरुण कुमार एवं स्टेशन मास्टर शशि भूषण सिंह ने यात्रियों का स्वागत किया। ट्रेन के यात्रियों को पहली यात्रा के लिए बधाई दी।

    आरामदायक कुर्सियां व बेहतर सजावट आकर्षण का केंद्र

    ट्रेन की पहली यात्रा में शामिल यात्रियों ने ट्रेन की आरामदायक कुर्सियों के लिए काफी सराहा। यात्रियों का कहना था कि इस तरह की ट्रेन की जरूरत बहुत पहले से की जा रही थी। इससे उत्तरी बिहार के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    यात्री अंकेश राज ने कहा कि नई ट्रेन से समय की बचत होगी। पूर्व में जयनगर से पटना आने में कम से कम छह से सात घंटे का समय लगता था, लेकिन अब इस ट्रेन के आने के लिए 5.30 घंटे लगेंगे। इससे समय की बचत होगी। इससे उत्तरी बिहार के लोगों का राजधानी से जुड़ाव बढ़ेगा।

    उत्कर्ष राज ने कहा कि नमो भारत काफी अच्छी ट्रेन है। इसका शुभारंभ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दी है। पहले पटना से जाने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब इससे काफी सुविधा होगी। ऐसी ट्रेन की अपेक्षा लंबे समय से की जा रही थी।

    कृतिकांत ने कहा कि नई ट्रेन काफी आकर्षक है। इसमें में सीट से गेट तक आकर्षित करने वाला है। ट्रेन के अंदर भी काफी स्पेश है। ऑटोमैटिक गेट होने से यात्रियों को सुविधा होगी। भारतीय रेलवे की अच्छी पहल है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

    अभिषेक कुमार ने बताया कि नमो भारत उत्तरी एवं मध्य बिहार को जोड़ने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। बिहार की राजधानी से लेकर सीमावर्ती इलाके तक यह ट्रेन जाएगी। इससे उत्तरी बिहार के लोगों काफी लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है।

    बहुत सुखद रही नमो भारत की

    नमो भारत ट्रेन लेकर जयनगर से आने वाले लोको पायलट अमित कुमार और सह लोको पायटल रोहित ने कहा कि नमो भारत ट्रेन की पहली यात्रा काफी सुखद रही।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सभी स्टेशनों पर पहुंची।

    यात्रियों एवं आम लोगों ने भी इस ट्रेन का काफी उत्साह से स्वागत किया। शुक्रवार से यह ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- पटना-जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए

    ये भी पढ़ें- Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन