Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: '...तो हम मोदी के लिए जान दे देंगे', मुकेश सहनी के बयान से बिहार में बढ़ा सियासी पारा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    मुकेश सहनी के दो बयानों से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है। उन्होंने महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने का दावा किया और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निषादों को आरक्षण देने पर जान देने की बात कही। कांग्रेस ने उनके बयानों पर आपत्ति जताई है और गठबंधन की बैठकों में ही ऐसे मुद्दों पर बात करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री के लिए जान दे देंगे कह मुकेश सहनी ने बढ़ाया राजनीति का पारा

    राज्य ब्यूरो, पटना। खुद को निषादों का नेता कहने वाले मुकेश सहनी के एक बयान ने अचानक ही बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा दिया है। सहनी ने गुरुवार को एक साथ दो अलग-अलग बयान दिए। जिससे महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यही नहीं, सहनी के बयान के बाद महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने इस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि यदि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी तो वे उपमुख्यमंत्री बनेंगे।

    साथ ही यह बयान भी दे डाला कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निषादों को आरक्षण दे दिया तो वे पीएम के लिए जान भी दे देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बाद अति पिछड़ा में कई लीडरशिप उभरी है।

    'मैं चाहता तो मोदी जिंदाबाद कहकर...'

    सहनी ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में उन्होंने निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए खून-पसीने की लड़ाई लड़ी है। मैं मंत्री था विधायक था चाहता तो मोदी जिंदाबाद कहकर उनसे जुड़ा रहता।

    एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निषादों को आरक्षण देने की घोषणा करते हैं तो वे उनके लिए जान तक दे देंगे। हमारी आज तक की जो भी लड़ाई रही है निषाद आरक्षण के लिए रही है।

    सीट शेयरिंग पर सहनी का बड़ा बयान

    महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर करीब 90 प्रतिशत तक मामला तय हो चुका है। हमारा वोट 12 प्रतिशत तक है। अपने जनाधार के आधार पर हमने 60 सीटें मांगी थी, यदि चार-पांच सीट इधर-उधर होगी तो इससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा।

    सहनी का यह बयान आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कोई भी बात या सीटों का मामला गठबंधन की बैठक में रखा जाना चाहिए। मीडिया में जो बयान दिए जा रहे हैं उनका कोई औचित्य नहीं। उन्होंने सहनी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष से हस्तक्षेप करने के मांग उठाई है।