Mukesh Sahani: नीतीश कुमार को किसे उत्तराधिकारी घोषित करना चाहिए? मुकेश सहनी ने दिया जवाब, सियासत तेज
Bihar Politics News Hindi अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिश द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हुए। पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सहनी ने कहा कि नीतिश द्विवेदी को सीवान गोपालगंज छपरा में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता नीतिश द्विवेदी बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) में शामिल हो गए।
पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआइपी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि नीतिश द्विवेदी युवा नेता हैं और इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। ये अपने संगठन को लेकर पूरे देश में घूमते रहे हैं। मुझे खुशी है कि अब उनके व्यक्तित्व और ज्ञान का लाभ वीआइपी को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ये अब बिहार में रहकर समाजसेवा और राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने उनके समर्थकों को भरोसा देते हुए कहा कि नीतिश द्वेदी को सीवान, गोपालगंज, छपरा में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से सहनी बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीति में समय समाप्त हो गया है। अब उन्हें ' हैप्पी इनडिंग ' कर हम लोगों को उतराधिकारी घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले चुनाव में जनता उन्हें हटा देगी।
किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी जाति होती है- मुकेश
- सहनी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी जाति होती है और सभी को अपने समाज के हक, अधिकार की लड़ाई लड़ने का अधिकार है।
- सहनी ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता गरीब, पीड़ित, पिछड़ा और कमजोर वर्ग के उत्थान की लड़ाई लड़ने को है।
- वीआइपी पार्टी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है और सभी जाति, धर्म के लोगों को इस पार्टी में हिस्सेदारी मिलेगी।
नितीश द्विवेदी ने क्या कहा?
वहीं, नितीश द्विवेदी बोले कि वे वीआइपी की नीतियों से आकर्षित होकर समाजसेवा के लिए राजनीति में आए हैं।
इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष बी के सिंह, संजीव मिश्रा, चंद्रदेव बिंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, सकलदेव बिंद, अर्जुन सहनी, विवेक कुशवाहा सुनीता सहनी उपस्थित रहे।
लालू के बयान पर महिला जदयू ने जताया विरोध
उधर दरभंग में राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर महिला जदयू ने विरोध जताया है। नीतीश कुमार के यात्रा पर जाने की बात को लालू द्वारा आंख सेंकने की बात कहे जाने पर महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा ने तीखा पलटवार किया है।
कहा है कि लालूजी का यह बयान न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि यह उनके मानसिकता को भी उजागर करता है। महिला संवाद जैसे प्रयास महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है और इसे लेकर इस तरह की टिप्पणी करना शर्मनाक है।
लालूजी को शायद यह समझने की जरूरत है कि आज की महिलाएं जागरूक हैं और ऐसे प्रयास उनकी प्रगति का हिस्सा हैं। नीतीश कुमार का महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को सुनने और उनके मुद्दों को समझने का एक माध्यम है। इस पर घटिया राजनीति करना महिलाओं के प्रति लालूजी की सोच को दिखाता है।
उनका बयान असंवेदनशील और नैतिकता से परे है। महिला संवाद जैसे कार्यक्रम सरकार के लिए प्राथमिकता है और यह राज्य में लैंगिक समानता और महिलाओं के उत्थान की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने लालू यादव से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग करते हुए कहा कि अगर राजनीति में महिलाओं का अपमान और उनके प्रयासों को नीचा दिखाने की कोशिशें जारी रहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।