Tirhut By Election Result: तिरहुत में JDU-RJD की कैसे निकल गई हवा? केवल एक मुद्दे ने निर्दलीय को बना दिया 'हीरो'
Bihar News In Hindi वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षक आंदोलन के बल पर विधानमंडल में प्रवेश किया है और वह आगे भी शिक्षकों और स्नातकों के मुद्दों को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूरों को 200 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जा रही है लेकिन स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता। वह स्नातक रोजगार गारंटी योजना लाने पर जोर देंगे।

जदयू ने कहा, एनडीए घटक दलों में समन्वय की कमी से हारे
- तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में सबसे बड़ा नुकसान जदयू को हुआ। इस दल ने अपनी परंपरागत सीट गंवा दी। पार्टी उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे।
- परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के वोट में बिखराव व घटक दलों में बेहतर समन्वय नहीं होने से यह स्थिति सामने आई।
- उन्होंने कहा, सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार शिक्षकों के बीच किया गया। जो भी मुख्य रूप से प्रत्याशी इस चुनाव में आए हैं वह कहीं ना कहीं से एनडीए के कोर वोटर ही थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को समन्वय को लेकर चिंता करने की जरूरत है।
- भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जनमत का सम्मान करते हैं। विजयी उम्मीदवार को शुभकामना देते हैं। वहीं एनडीए उम्मीदवार की हार की समीक्षा की जाएगी। इसमें यह देखा जाएगा कि कहां चूक हुई।
राजद ने भी कहा, समीक्षा करेंगे
महानगर राजद अध्यक्ष शाहिद इकबाल मुन्ना ने कहा कि महागठबंधन उम्मीदवार गोपी किशन ने पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ा। वह जीत नहीं सके। पार्टी स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। जहां भी कमी देखेंगे उसे दूर किया जाएगा, ताकि आगे बेहतर परिणाम आ सके। इस मामले में राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता से उनकी प्रतिक्रिया जाने के लिए काल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।