पप्पू यादव का बड़ा बयान- अपराधियों को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए
मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यदि मुझे 72 घंटे का समय मिले तो अपराधियों का इस जिले से नामोनिशान मिटा दूंगा। अपराधियों को बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए।
पटना [जागरण टीम]। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लगता है सूबे को अपराधियों के हवाले कर दिया गया। बुलंद हौसले से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पक्ष-विपक्ष के राजनीतिज्ञों का अपराधियों एवं भू-माफिया से गठजोड़ है।खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मोतिहारी पहुंचे सांसद ने कहा कि यहां तीन दर्जन से ज्यादा व्यवसायी मारे गए हैं। लोग सहमे हैं। जिले का प्रशासनिक तंत्र नकारा साबित हो रहा है। इसे तुरंत बदल दिया जाना चाहिए।
पप्पू यादव ने मोतिहारी में हाल में मारे गए किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए अपराधियों का खात्मा जरूरी है।
आवेशित लहजे में कहा कि यदि मुझे 72 घंटे का समय मिले तो अपराधियों का इस जिले से नामोनिशान मिटा दूंगा। इन्हें दिन के उजाले में बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने पार्टी की ओर से पीडि़त परिवार को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की। साथ ही सरकार से 4 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।
यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने दिया नीतीश को अल्टीमेटम, 27 तक ले लें तेजस्वी का इस्तीफा
सांसद ने कहा कि सूबे में चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है। मुख्यमंत्री कुआं और खाई के बीच फंसे हैं। यह स्थिति हितकर नहीं है। लालू यादव कोर्ट को बताएं कि उनके 22 हजार करोड़ रुपये लीगल हैं। शुरू से वे कौन-कौन से रोजगार एवं व्यवसाय करते रहे हैं। प्रदेश की जनता भी यह जानने को उत्सुक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।