Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने दिया नीतीश को अल्टीमेटम, 27 तक ले लें तेजस्वी का इस्तीफा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 08:06 PM (IST)

    सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वो हर हाल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से 27 जुलाई से पहले इस्तीफा ले लें वरना 28 से सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।

    सुशील मोदी ने दिया नीतीश को अल्टीमेटम, 27 तक ले लें तेजस्वी का इस्तीफा

    पटना [जेएनएन]। भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि हर हाल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का इस्तीफा 27 जुलाई से पहले ले लें, नहीं तो 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल के मानसून सत्र को चलने नहीं देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इससे पहले ट्वीट कर तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने लिखा है कि वो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपने इस्तीफे के मामले को लेकर सलाह लेंगे, राहुल क्या सलाह देंगे उन्होंने तो खुद ईडी और आयकर विभाग की कार्यवाही के बाद वीरभद्र सिंह से इस्तीफा नहीं लिया था।  

    एक ओर जहां तेजस्वी दिल्ली में वरिष्ठ वकीलों से सलाह-मशविरा कर अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के रास्ते तलाश रहे हैं, इसके लिए वो राहुल गांधी से भी सलाह लेंगे। एेसी खबर मिलने के बाद सुशील मोदी ने तेजस्वी पर तंज कसा है।

     How Rahul can advice Tejaswi to resign where as he could not seek resignation of Veer Bhadra charge sheeted by CBI & ED

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 22, 2017

    सुशील मोदी लगातार लालू परिवार पर हमलावर हो रहे हैं। राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार की बेनामी संपत्ति को उन्होंने लगातार लोगों के सामने उजागर किया है जिसकी वजह से लालू परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

    सुशील मोदी ने सीबीआइ के एफआइआर के बाद जहां एक ओर लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं तो वहीं उन्होंने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को भी पेट्रोल पंप मामले में इस्तीफा देने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी के बाद सुशील मोदी के निशाने पर आये तेजप्रताप, कह दी ये बड़ी बात

    कल जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव के इस्तीफे की मांग की तो वहीं उन्होंने दोनों भाईयों पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। 

    यह भी पढ़ें: रेलवे ने जारी की ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की मेन्यू व कीमत, जानिए