Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजगीर स्टेशन से अब 11 बजे से चलेगी श्रमजीवी एक्सप्रेस; गया रूट पर इस वजह से कई ट्रेनें रद्द, देखें सूची

    By Mukul KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 10:44 AM (IST)

    कुर्मी आंदोलन की वजह से गया-कोडरमा रूट पर कई ट्रेनें कैंसल हो गईं हैं। वहीं कुछ का रूट बदल दिया गया है। रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। यह आज टोरी- बरकाकाना के रास्ते चलेगी। इसके अलावा हावडा जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल और सियालदह अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गया/राजगीर : कुर्मी समाज के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। इसके मद्देनजर गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के सिर्फ रूट में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन आज टोरी- बरकाकाना के रास्ते होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्मी आंदोलन के चलते गया में रोकी गईं ट्रेनें 

    • रेल रोको आंदोलन को लेकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को अचानक गया जंक्शन पर रोक दिया गया।
    • इसको लेकर रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
    • आंदोलन की वजह से गया जंक्शन पर लगभग तीन घंटे तक कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।
    • विभिन्न स्टेशनों पर लंबे समय तक ट्रेनें खड़ी रखी गईं।
    • आंदोलन समाप्त होने के बाद रेल परिचालन फिर से शुरू कराया गया।
    • इस दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    आंदोलन की वजह से यह ट्रेनें रद्द

    • गुरुवार को गया से होकर गुजरने वाली धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल-वाराणसी मेमू पैसेंजर, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
    • गया जंक्शन से गुजरने वाली पूर्णिया कोर्ट-हटिया सुपर एक्सप्रेस, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन बदले रूट पर टोरी- बरकाकाना के रास्ते से होगा।
    • भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस,हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा
    • इसके अलावा, सियालदह -बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, गंगा-सतलज एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, हावड़ा- देवनागरी दून एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, हावडा जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन भी झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा।

    श्रमजीवी एक्सप्रेस आज से 11 बजकर पांच मिनट पर राजगीर से चलेगी

    वहीं, राजगीर रेलवे स्टेशन से सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली को रवाना होने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन आज 21 सितंबर से 11 बजकर पांच मिनट में चलेगी।

    श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है। उक्त बातों की जानकारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बनारस प्लेटफार्म यार्ड में नान इंटरलाकिंग सिस्टम का रि-माडलिंग का कार्य किया जा रहा है।

    इसके कारण गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह आठ बजकर पांच मिनट की बजाय अब दिन के 11 बजकर पांच मिनट पर चलेगी। इस समय को 15 अक्टूबर तक के लिए तय कर दिया गया है।

    उधर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन में बदलाव होने से छात्र और ऑफिसियल काम से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Bihar News : बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

    मालूम हो सुबह काफी संख्या में छात्र इस ट्रेन के से विभिन्न कोचिंग संस्थान व कॉलेज जाते हैं। इस परिवर्तन से बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना जाने वाले ऑफिसियल लोगों को परेशानी हो सकती है। इसके लिए उन्हें अब वाहनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- बांका में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी, अब तक मिले 20 लाख कैश