Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled In Bihar: जरूरी सूचना! मौर्यध्वज एक्सप्रेस 17 तक रहेगी रद्द, इन ट्रेनों का बदला परिचालन

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 11:59 AM (IST)

    अगर आप यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और टिकट की बुकिंग करा ली है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल मौर्यध्वज एक्सप्रेस इस महीने 15 से 17 तारीख तक रद रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वहीं 17 सितंबर को कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट देरी से चलेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जम्मूतवी स्टेशन के पश्चिमी केबिन के ओवर हालिंग एवं कन्दरोड़ी यार्ड में फुटओवर ब्रिज की लॉचिंग की जाएगी। इसको लेकर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यात्री सुविधा को लेकर वहां उन्नयन कार्य चल रहा है। इसको लेकर 15 से 19 सितंबर तक जम्मूतवी के पश्चिमी केबिन की ओवरहालिंग व कन्दरोड़ी यार्ड में एफओबी की लॉचिंग का कार्य किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि संरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व मध्य रेल से चलने/समाप्त/गुजरने वाली एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद, दो जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ व एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा है।

    नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें

    कामाख्या से 17 सितंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट विलंब से चलेगी और रास्ते में 45 मिनट अंबाला मंडल व 45 मिनट फिरोजपुर मंडल में नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

    रद्द की गईं ट्रेनें 

    - 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस- 15 सितंबर को रद्द

    - 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस- 17 सितंबर को रद्द

    आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

    - 13 व 15 सितंबर को टाटा से चलने वाली 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा। l

    - 16 व 18 सितंबर को जम्मूवती से चलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा।

    - 14 व 16 सितंबर को संबलपुर से चलने वाली 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A को सीटों की चिंता नहीं; मुद्दे तलाशने पर जोर', RJD सांसद के इस बयान से फिर उलझी सियासत

    - 17 व 19 को जम्मूवती से चलने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से होगा।