Move to Jagran APP

Bihar News : बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Bihar Train Alert बिहार में ट्रेनों का परिचालन इस महीने प्रभावित रहेगा। कारण कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी जंक्शन पर रेलवे ने रिमॉडलिंग कार्य कराने का फैसला लिया है। इसकी वजह से आने वाले समय में कई ट्रेनें बदले हुए रूट से परिचालित होंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

By Prakash KumarEdited By: Yogesh SahuPublished: Fri, 01 Sep 2023 01:07 PM (IST)Updated: Fri, 01 Sep 2023 01:07 PM (IST)
Bihar News : बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट

Bihar Train Alert : जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार रूट पर जाने वाले यात्री को ध्यान देने की जरूरत है। यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने और ट्रेनों के परिचालन को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने बिहार से होकर आने-जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया है और कुछ के रूट में बदलवा किया है।

loksabha election banner

दरअसल, वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है। इसके तहत 1 से 19 सितंबर तक प्री-बीएनआई कार्य, 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बीएनआइ कार्य और 6 से 10 अक्टूबर तक नन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है।

यार्ड रिमॉडलिंग के फलस्वरूप नन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा तथा विलंब में भी कमी आएगी।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस और जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए परिचालित होने वाली
  • ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते परिचालित होगी। इसी तरह अन्य ट्रेनों का रूट नीचे दिए अनुसार रहेगा।

अतरौली रोड-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते परिचालित होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 सितंबर एवं 5 व 12 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 सितंबर एवं 4 व 11 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर एवं 3 व 10 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 15, 22, 29 सितंबर एवं 6 व 13 अक्टूबर।

अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितंबर एवं 4, 6, 11 व 13 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितंबर एवं 3, 5, 10 व 12 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितंबर एवं 1, 3, 8 तथा 10 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितंबर एवं 1, 6, 8 व 13 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 सितंबर एवं 5 व 12 अक्टूबर।
  • ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डा. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24 सितंबर एवं 1 व 8 अक्टूबर।

छपरा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगे कैंस‍िल

रेलवे ने गोरखपुर-कुसुम्ही खण्ड के मध्य प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया है। इस वजह से छपरा से होकर गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें 30 अगस्त से पांच सितंबर के बीच रद्द रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.