Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: भोजन-पानी साथ में, मुंह ढंककर लाश की तरह पटरी पर लेट गया शराबी; 20 मिनट बाधित रहा ट्रेन परिचालन

    कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास एक शराबी भोजन-पानी लेकर पटरी पर लेट गया। इसकी वजह से 20 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस को नवगछिया स्टेशन पर ही रोक दिया गया। यह घटना गुरुवार की रात 11.30 बजे की बताई जा रही है। जांच करने पर पता चला कि पटरी पर कोई मरा नहीं था।

    By Edited By: Prateek JainUpdated: Sat, 26 Aug 2023 03:19 AM (IST)
    Hero Image
    मुंह ढंककर लाश की तरह पटरी पर लेट गया शराबी; 20 मिनट बाधित रहा ट्रेन परिचालन। (सां‍केति‍क तस्‍वीर)

    संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर): कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास एक शराबी भोजन-पानी लेकर पटरी पर लेट गया।

    इसकी वजह से 20 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस को नवगछिया स्टेशन पर ही रोक दिया गया। यह घटना गुरुवार की रात 11.30 बजे की बताई जा रही है।

    बगल की पटरी से गुजर रही ट्रेन के चालक ने नवगछिया स्टेशन प्रबंधन को पटरी पर किसी के रन ओवर (ट्रेन से कटने) होने की सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची।

    शराबी के पास में पड़ा था खाना

    जांच करने पर पता चला कि पटरी पर कोई मरा नहीं था, बल्कि शराब के नशे में एक व्यक्ति मुंह ढंककर लेटा हुआ था। पास में खाना भी पड़ा हुआ था। जवानों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और पटरी के बीच से उठाकर केबिन के पास बिठा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराबी की हरकत की वजह से ट्रेन के रुके होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए शराबी वहां से भाग खड़ा हुआ। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई।

    सुंदरपुर में जाम के कारण लोगों की ट्रेन छूटी, स्कूल बस भी फंसी रही

    संवाद सूत्र, पीरपैंती: नगर पंचायत के सुंदरपुर स्थित स्टेशन मोड़ सुंदरपुर चौक के समीप प्रत्येक दिन जाम लगने से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को जाम के कारण कई लोगों की नियत ट्रेन छूट गई, जबकि जाम में कई स्कूल बस भी फंसी रही।

    सुंदरपुर चौक से रेलवे साइडिंग तक मक्का लोडिंग के लिए ट्रैक्टरों की लंबी कतार लगी रहती है। एक तरफ से लोडिंग के लिए ट्रैक्टर जाता है। दूसरे तरफ से खाली ट्रैक्टर आने के क्रम में आटो स्टैंड से चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है।

    स्टेशन के मुख्य गेट सुंदरपुर चौक के समीप सड़क पर आटो सवारी के लिए खड़े रखते हैं। लोगों ने ट्रैक्टर के वन वे करने की मांग की।

    मुख्य गेट से लोड ट्रैक्टर के प्रवेश करने की व्यवस्था और खाली ट्रेक्टर को रेलवे ट्रेक के बगल होकर मंजरोही के रास्ते चलाने की व्यवस्था कराने की मांग की। सड़क पर लगने वाले आटो व टोटो के पार्किंग में लगाने की व्यवस्था की मांग की।