बिहार: सिर्फ एक जिले में हलक तक पहुंचने से पहले पकड़ी गई सवा लाख लीटर से ज्यादा शराब, हैरान कर देंगे आंकड़े
गोपालगंज जिले में बीते सात माह के दौरान हलक तक पहुंचने से पहले 137 873.355 लीटर शराब पकड़ी गई है। यह कार्रवाई एक जनवरी से 31 जुलाई तक गोपालगंज पुलिस ने की है। अंग्रेजी शराब की बरामदगी देसी शराब से अधिक है। इस दौरान 50261.460 लीटर देसी शराब एवं 87611.895 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। वहीं शराब मामले में 5680 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

शराब तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती
बलथरी चेकपोस्ट से सबसे अधिक बरामदगी
जुलाई में रिकार्ड शराब बरामदगी
शराब बरामदगी का आंकड़ा
शराब मामले में गिरफ्तारी का आंकड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।