Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मायावती ने बिहार में पांच और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, BSP से अब ये नेता भरेंगे पर्चा; देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:43 AM (IST)

    Bihar Politics देश में लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती भी जोरों से जुटी हैं। उन्होंने बिहार में पांच और उम्मीदवारों पर दांव खेला है। आचार संहिता लागू होने से पहले ही बसपा ने कहा था कि वह बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब तक कई प्रत्याशियों को बसपा का टिकट मिल चुका है।

    Hero Image
    बसपा प्रमुख मायावती की फाइल फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार की और पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन नेताओं को पार्टी ने चुनाव सिंबल भी दे दिया है।

    पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए कटिहार से गोपाल महतो, किशनगंज से बाबुल आलम, पूर्णिया से अरण्य दास और भागलपुर से पूनम सिंह कुशवाहा जबकि बांका से अरुण कुमार दास को सिंबल दिया है। इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 28 मार्च को बहुजन समाज पार्टी ने नामांकन के आखिर मौके पर बिहार के पहले चरण की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। वहीं, संबंधित प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भी भर दिए।

    औरंगाबाद से सुनेश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया

    गौरतलब है कि पार्टी ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर किस्मत आजमाएगी। मायावती की सहमति के बाद बसपा ने औरंगाबाद से सुनेश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

    गया सुरक्षित सीट से सुषमा कुमारी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि नवादा से रंजीत कुमार और जमुई से सकलदेव दास मैदान में किस्मत आजमाएंगे।

    बता दें कि बक्सर से पहले ही बसपा प्रत्याशी के नाम का एलान हो चुका है। यहां से बिहार प्रभारी अनिल सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan: 'डेढ़ घंटे बाहर खड़ा था, मंझली मां ने...', फिर भावुक हुए चिराग; चाचा को लेकर भी दिया क्लियर जवाब

    Sushil Modi: तेज प्रताप यादव के बाद सुशील मोदी के घर पहुंचे नीतीश कुमार, देखकर हो गए भावुक; कहा- वह फिर से...