Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में भीषण अग्निकांड, विश्वकर्मा टिम्बर में लगी आग; 10 घर भी चपेट में आए

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 12:08 PM (IST)

    पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी के पास विश्वकर्मा टिम्बर में देर रात लगी आग ने आसपास के 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग की गई है।

    Hero Image
    आग पर काबू पाने की कोशिश करते फायर ब्रिगेड के कर्मी

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी के पास रविवार देर रात एक भीषण अग्निकांड ने दहशत मचा दी। विश्वकर्मा टिम्बर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आसपास के 10 घर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की लकड़ी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना रात करीब 1:30 बजे फायर कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

    40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

    आग की लपटों और धुएं के बीच 40 लोग घरों में फंस गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    मौके पर मौजूद दमकल कर्मी और पुलिस।

    अग्निशमन कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के घरों को खाली करने का समय भी नहीं मिला।

    9 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

    फायर ब्रिगेड की टीमें पूरी रात आग बुझाने में जुटी रहीं। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन सुबह तक भी घटनास्थल से धुआं उठता रहा।

    विश्वकर्मा टिम्बर में रखी लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग को और भड़काने का काम किया। आसपास के घरों में रखा सामान, फर्नीचर और अन्य जरूरी चीजें भी जलकर खाक हो गईं।

    जांच के लिए कमेटी गठन की मांग

    अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने इस अग्निकांड को गंभीर बताते हुए इसके कारणों की जांच के लिए एक कमेटी गठन की अनुशंसा की है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जरूरी है।

    यह एक बड़ी घटना है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

    मनोज नट, अग्निशमन पदाधिकारी

    वहीं गांधी मैदान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। विश्वकर्मा टिम्बर के मालिक और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: इस्माइलपुर-बिंद टोली तटबंध टूटने के मामले में बड़ा एक्शन, लापरवाह इंजीनियरों पर गिरी गाज!

    टीम बनाकर गेमिंग कंपनी से करोड़ों जिताने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुजफ्फरपुर में 3 गिरफ्तार