Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: इस्माइलपुर-बिंद टोली तटबंध टूटने के मामले में बड़ा एक्शन, लापरवाह इंजीनियरों पर गिरी गाज!

    इस्माइलपुर में तटबंध के टूटने के मामले में जल संसाधन विभाग ने तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को जिम्मेदार ठहराया है। विभाग ने तीनों अधिकारियों से जवाब तलब किया है। तटबंध टूटने से नवगछिया अनुमंडल में भारी तबाही हुई थी जिससे फसलों को नुकसान हुआ और एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। इस लापरवाही के कारण विभाग ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है।

    By Lalan Rai Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 14 Apr 2025 08:36 AM (IST)
    Hero Image
    इस्माइलपुर में विभाग की लापरवाही से ध्वस्त हुआ था तटबंध

    संवाद सूत्र, नवगछिया। वर्ष 2024 में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के इंजीनियरों की लापरवाही से इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच तटबंध ध्वस्त हुआ था। जल संसाधन विभाग ने इसके लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को जिम्मेदार माना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने किया जवाब तलब

    करीब आठ महीने बाद विभाग ने तीनों अधिकारियों से शोकाज नोटिस जारी किया है। विभाग ने सभी से तत्काल जवाब तलब किया है। तटबंध के टूटने से नवगछिया अनुमंडल में भारी तबाही मची थी। फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थीं।

    कैसे हुआ था हादसा?

    बता दें कि 20 अगस्त को इस्माइलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या सात व आठ के बीच लगभग 125 मीटर तटबंध ध्वस्त हो गया था। जहां तटबंध टूटा वह कैंप कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर था। बावजूद तटबंध को बचाने के लिए किसी तरह के उपाय नहीं किए गए।

    गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के लोग हुए प्रभावित

    तटबंध के ध्वस्त होने के बाद बड़े पैमाने पर गोपालपुर व रंगरा प्रखंड की आबादी बुरी तरह से प्रभावित हो गई। सड़क पर पानी बहने लगा, जिससे यातायात प्रभावित हो गया।

    बड़े पैमाने पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को बचाव व राहत का कार्य में लगाया गया। करीब एक लाख की आबादी को बाढ़ के कारण नारकीय जीवन जीना पड़ा।

    अवरोध के कारण बचाव में देरी

    नवगछिया बाढ़ प्रमंडल कार्यालय के अभियंताओं का कहना है कि तटबंध पर बड़ी संख्या में लोगों का आवासन होने के कारण फ्लड फायटिंग कार्य शुरू नहीं किया जा सका। यदि तटबंध खाली रहता तो उसे बचाया जा सकता था।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Police: एक्शन में भागलपुर SSP, इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिस अफसर लाइन हाजिर; 34 किए गए इधर से उधर

    Bihar News: बिहार में दवा लाइसेंस के लिए नई प्रणाली लागू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन