Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम बनाकर गेमिंग कंपनी से करोड़ों जिताने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुजफ्फरपुर में 3 गिरफ्तार

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:03 PM (IST)

    Bihar News मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने आईपीएल के दौरान गेमिंग कंपनी के जरिए 200 से अधिक लोगों को करोड़ों का चूना लगाया। गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। आरोपितों के पास से डेबिट कार्ड मोबाइल नकद और कई बैंकों के कागजात जब्त किए गए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। आइपीएल के दौरान गेमिंग कंपनी के जरिए करोड़ों जिताने का झांसा देकर 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

    साइबर थाने की पुलिस ने गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड फरार है। उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

    साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया कि शनिवार को प्रतिबिंब पोर्टल पर एक संदिग्ध मोबाइल का लोकेशन काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में पाया गया।

    उस पर दूसरे राज्य से शिकायत दर्ज थी। विशेष टीम ने काजीमोहम्मदपुर थाने के मझौलिया रोड रससूलपुर जिलानी मुहल्ले में किराये के मकान में छापेमारी कर तीन को पकड़ा।

    इनकी पहचान सिवान सूर्यपूरा के अलोक कुमार, गोपालगंज के लोहिजारा के संदीप कुमार व ब्रजेश कुमार के रूप में हुई।

    फरार मास्टमाइंड की पहचान गोपालगंज दिधवा निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से 10 डेबिट कार्ड, आठ मोबाइल, नकद 65 हजार 310 रुपये, दो सिम कार्ड, दो पैन कार्ड, दो गूगल पे स्कैनर, दो स्मार्ट वाच, एक हेड फोन और कई बैंकों के कागजात जब्त किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीग्राम एप पर लोगों को देते थे मेंबरशिप

    पूछताछ में पता चला कि सभी टेलीग्राम एप पर लोगों को मेंबरशिप देते थे। इसमें लोगों को गेमिंग कंपनी ड्रीम 11 में मनचाही टीम बनाकर करोड़ों रुपये जिताने का प्रलोभन दिया जाता था।

    इसमें एक व्यक्ति से दस बार में फ्रॉड रुपये लेते थे। बाद में पीड़ित का नंबर ब्लाक कर नया शिकार ढूंढ़ते थे। इस तरह से करोड़ों रुपये की ठगी की बात सामने आई है।

    पुलिस का कहना है कि इनके तार मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों से जुड़े हैं। महाराष्ट्र की एक महिला ने फ्राड को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ें-

    एक्शन में भागलपुर SSP, इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिस अफसर लाइन हाजिर; 34 किए गए इधर से उधर