Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा की भक्ति में भाजपा लीन: कोई बना ड्राइवर, तो किसी ने होटल में लिया आशीर्वाद; भगवान की तरह उतारी आरती

    By Aditi ChoudharyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 17 May 2023 04:50 PM (IST)

    बाबा बागेश्वर के प्रति भाजपा नेताओं की श्रद्धा देखने लायक है। इसकी पहली झलक 13 मई को पटना एयरपोर्ट पर तब देखने को मिली थी जब भाजपा सांसद मनोज तिवारी खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को लेकर होटल पनाश पहुंचे थे।

    Hero Image
    बाबा की भक्ति में भाजपा लीन: कोई बना ड्राइवर, तो किसी ने होटल में लिया आशीर्वाद। जागरण

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार में बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पांच दिवसीय हनुंमत कथा का बुधवार को आखिरी दिन है। पटना के नौबतपुर में कथा सुनने और धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिये चिलचिलाती धूप के बावजूद लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के बाहर हजारों की संख्या में हुजूम जुट गया। राजधानी पटना धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर और बैनर से पटा है। बागेश्वर बाबा के सामने बड़ी-बड़ी हस्तियां नतमस्तक हो रही हैं। मंगलवार को भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बागेश्वर बाबा के चरणों पर बैठे हैं। वहीं अक्षरा सिंह धीरेंद्र शास्त्री के सामने भजन गा रही हैं।

    बाबा बागेश्वर के ड्राइवर बने मनोज तिवारी

    बाबा बागेश्वर के प्रति भाजपा नेताओं की श्रद्धा देखने लायक है। इसकी पहली झलक 13 मई को पटना एयरपोर्ट पर तब देखने को मिली थी, जब भाजपा सांसद मनोज तिवारी खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को लेकर होटल पनाश पहुंचे। इस दौरान मनोज तिवारी ने गाते हुए कहा कि सजा दो बिहार गुलशन सा... बागेश्वर धाम आए हैं। 

    विजय सिन्हा ने होटल में लिया बाबा से आशीर्वाद

    बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी सोमवार को सपरिवार होटल पहुंचे थे। होटल पनाश के बाहर धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। कड़ी धूप में भक्तों की भीड़ को संभालने में पुलिस बल व होटल के सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए।

    भीड़ के कारण स्थगित करना पड़ा दरबार

    इससे भी भव्य नजारा नौबतपुर के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा के दौरान देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाबा के दरबार में हर रोज लाखों लोग शामिल हो रहे हैं।  हनुमंत कथा के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के कारण बागेश्वर बालाजी धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समय से डेढ़ घंटे पहले ही कथा का समापन कर दिया। उन्होंने सोमवार को निर्धारित दिव्य दरबार भी स्थगित कर दिया।

    भाजपा के नेताओं ने उतारी बागेश्वर बाबा की आरती

    सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता एकसाथ पहुंचे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, भाजपा के प्रदेश अध्यश्र सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव सहित कई दिग्गज नेताओं ने बागेश्वर धाम वाले बाबा की आरती उतारी।

    धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की ज्वाला उत्पन्न होगी। उन्होंने दिव्य दरबार में लोगों की पर्ची निकाल उनकी समस्या के समाधान भी बताए। उन्होंने कहा कि बिहार के कण-कण और जन-जन में राम नाम की बहार है।

    बाबा बागेश्वर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार में धधक रही है। एक दिन ऐसा आएगा, जब पूरा भारत राममय होगा। उन्होंने मंच से सितंबर में फिर बिहार आने की घोषणा करते हुए 29 सितंबर को गयाजी आने की बात कही।