Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'गिरिराज सिंह आप लोगों को खुश करेंगे', मनोज झा ने ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर BJP पर बोला हमला

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 12:55 PM (IST)

    Manoj Jha जेडीयू के अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा नहीं हुआ कि बिहार की सियासत गरमा गई है। नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। गिरिराज सिंह से लेकर मनोज झा तक कि प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार अब कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। वह सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी काम करेंगे।

    Hero Image
    ललन सिंह के इस्तीफे पर मनोज झा ने गिरिराज सिंह पर ली चुटकी (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिहार की सियासत गरमा गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी क्रम में अब आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) का बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज झा ने बीजेपी पर बोला हमला

    मनोज झा (Manoj Jha) ने दूसरी पार्टी के आंतरिक मामले में दिलचस्पी लेने पर बीजेपी को अड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य पार्टी की आंतरिक गतिविधियों या सामान्य बदलाव में इतनी दिलचस्पी है तो मैं ऐसा नहीं मानता। देश में लोकतंत्र बचा है। इस तरह  बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला है।

    मनोज झा ने कहा कि मैं जेपी नड्डा के बाद अगले बीजेपी अध्यक्ष के लिए इतनी ही दिलचस्पी चाहता हूं। ललन सिंह अपने इस्तीफे के लिए पहले से ही कह रहे थे। वह दूसरे मुद्दों पर फोकस करना चाहते थे, इसलिए इस तरह के फैसले लिए।

    बीजेपी में बिहार को लेकर थोड़ी बेचैनी है। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने भी दूध का  दूध और पानी-पानी कर दिया कि सबकुछ ठीक है। फिर भी बीजेपी को इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही है।

    गिरिराज जी आपलोगों को खुश कर देंगे: मनोज झा

    मनोज झा ने मीडिया से चुटकी लेते हुए कहा कि गिरिराज सिंह पीछे आ रहे हैं। वह राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। वह आपलोगों को आपके हिसाब से खुश कर देंगे। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह झटका, हलाल, पाकिस्तान के मुद्दे पर आपसे बात करेंगे और आपलोग खुश हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को एक गलती करनी ही होगी, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं', JDU के इस नेता ने दी नसीहत

    Bihar Politics: 'अरे भाई कितनी बार सफाई दें, नहीं मानना है मत मानो', ललन सिंह के इस्तीफे की बात पर भड़के तेजस्वी यादव