Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'अरे भाई कितनी बार सफाई दें, नहीं मानना है मत मानो', ललन सिंह के इस्तीफे की बात पर भड़के तेजस्वी यादव

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 11:11 AM (IST)

    Bihar News ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में छात्रों को रोजगार देने की बात किसी को नहीं पच रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के बाद से इस तरह की खबर चलाई जा रही है।

    Hero Image
    ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब (जागरण)

     डिजिटल डेस्क, पटना। Lalan Singh Resignation: बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से मीडिया से बात की और बड़े ही सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमलोगों ने लाखों नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया यह किसी को पच नहीं रहा है। इसलिए अनर्गल खबर चला रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि मीडिया भी हमारी उपलब्धि को नहीं दिखाती है। इस तरह की पत्रकारिता जो तीन-तीन महीने पर  इस तरह के आधारहीन खबर चलाने के लिए जागती रहती है और गलत खबर चलाती है। तो इसपर क्या ही कहना है।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हो रहे काम और मुद्दे को लोग ढकना चाह रहे हैं। इसलिए इस तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है।

    बार-बार कितनी बार सफाई दें भाई: तेजस्वी यादव

     तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमलोग इस मामले पर कितनी बार सफाई दें भाई। उन्होंने कहा कि कल ही इस मामले पर विजय चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। फिर भी आपलोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं।

    इससे पहले भी मुख्यमंत्री जी के साथ हम लोग इस मामले पर  बयान दे चुके हैं। तब भी अगर लोगों को नहीं मानना है तो न माने, इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं।

    हर पार्टी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी करती है, इसमें इस्तीफा कहां से आ गया: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं। हर पार्टी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है। हमने भी अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इसमें अब किसी के इस्तीफे की बात कहां से आ गई।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: महागठबंधन में टूट की अटकलें तेज, विजय चौधीरी बोले- अभी तक तो हमलोगों की समझ से कन्फ्यूजन ...

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम