Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मोदी, शाह, नड्डा के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं, फैला रहे हैं नफरत- मनोज झा

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:44 PM (IST)

    मनोज झा ने कहा कि इस बार का चुनाव संविधान की रक्षा का चुनाव है। बाबा साहब ने संविधान में जो अधिकार दिए उसे नागपुरिया विधान से कमजोर करने की साजिश चल र ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोदी, शाह, नड्डा के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं, फैला रहे हैं नफरत- मनोज झा

    राज्य ब्यूरो, पटना। दूसरे चरण का चुनाव आते-आते पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप और तीखे होने लगे हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका चूकना नहीं चाहते। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने इसी कड़ी में गुरुवार को कहा कि भाजपा की कोर टीम बार-बार बिहार तो आ रही है, लेकिन मुद्दों की बात नहीं कर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मोदी, शाह और नड्डा के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है। रोजगार और संविधान की रक्षा के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इन पर कोई बात नहीं हो रही। झा राजद कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

    'नागपुरिया विधान से...'

    उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव संविधान की रक्षा का चुनाव है। बाबा साहब ने संविधान में जो अधिकार दिए उसे नागपुरिया विधान से कमजोर करने की साजिश चल रही है। प्रधानमंत्री बार-बार सफाई से संविधान नहीं बदलने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन वो महिलाओं के सम्मान, युवाओं के रोजगार, गरीबों के अधिकार और शोषितों, वंचितों को मान-सम्मान की कोई बात नहीं कर रहे।

    उन्होंने कहा कि जो रोजगार, नौकरी, किसानों, पेंशन तथा बेहतर की शिक्षा की बात कर रहे हैं, उन्हें देशद्रोही बताया जा रहा है। न कहीं देश के लोगों को खासकर वोट डालने वालों में डर पैदा कर रही है।

    'इस बार का चुनाव...'

    झा ने कहा कि इस बार का चुनाव दो धारा का चुनाव है। संविधान बचाने वाली धारा और दूसरी ओर संविधान को खत्म करने वाली साजिशों में लगी हुई धारा। लोगों को चिंता इस बात की है कि संविधान बचेगा की नहीं, क्योंकि अधिनायकवाद के खिलाफ संघर्षों को हर स्तर पर कमजोर किया जा रहा है।

    मौके पर मुख्य प्रवक्ता सिंह यादव, चित्तरंजन गगन, एजाज अहमद,आरजू खान वे दूसरे नेता उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें- Pawan Singh: पवन सिंह बुरा फंसे! रोड शो करते ही हो गया 'खेला', पुलिस को दर्ज करनी पड़ी FIR

    ये भी पढ़ें- 'क्या Tejashwi Yadav भी मुसलमानों के बीच...', BJP का तीखा सवाल; प्रॉपर्टी को लेकर राजनीति गर्म!