Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Singh: पवन सिंह बुरा फंसे! रोड शो करते ही हो गया 'खेला', पुलिस को दर्ज करनी पड़ी FIR

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:01 PM (IST)

    संझौली सीओ किशोर पासवान ने थाने में कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि पवन सिंह के रोड शो की अनुमति लेने वाले राजपुर निवासी अंबुज कुमार सिंह ने पांच वाहन की अनुमति मांगी थी लेकिन रोड शो में अधिक वाहनों का उपयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। पवन सिंह व उनके सहयोगी के विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत प्राथमिकी हुई है।

    Hero Image
    पवन सिंह बुरा फंसे! रोड शो करते ही हो गया 'खेला', पुलिस को दर्ज करनी पड़ी FIR

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। Pawan Singh FIR भोजपुरी अभिनेता व काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह व उनके सहयोगी अंबूज सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी संझौली के सीओ ने कराई है। जिसमें स्वीकृत वाहन की संख्या से अधिक का उपयोग करने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संझौली सीओ किशोर पासवान ने थाने में कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि पवन सिंह के रोड शो की अनुमति लेने वाले राजपुर निवासी अंबुज कुमार सिंह ने पांच वाहन की अनुमति मांगी थी, लेकिन रोड शो में अधिक वाहनों का उपयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।

    सीओ की शिकायत पर अभिनेता पवन सिंह व उनके सहयोगी अंबुज कुमार सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 188, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 के तहत प्राथमिकी हुई है।

    यहां भी दर्ज हुई एफआईआर

    वहीं, बिक्रमगंज, काराकाट, राजपुर में भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी अंबुज सिंह व हूटर लगे स्कार्पियो वाहन के स्वामी तथा चालक पर भी आइपीसी, लोक प्रतिनित्व कानून व बिहार नियंत्रण और उपयोग, लाउडस्पीकर अधिनियम के तहत की गई है।

    बता दें कि मंगलवार को पवन सिंह के रोड शो को लेकर विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेवारी सीओ को मिली थी। रोड शो की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। रोड शो के लिए अंबुज कुमार सिंह के आवेदन के आलोक में नोडल पदाधिकारी ने पांच चार पहिया वाहन की अनुमति दी थी। जबकि रोड शो में 15 से 20 चार पहिया वाहन और 30 से 35 बाइक शामिल थी।

    इसके अलावे रोड शो में शामिल काले रंग की स्कॉर्पियो पर हूटर लगा था, जिसका प्रयोग भी किया जा रहा था। एसडीएम अनिल बसाक के निर्देश पर प्राथमिकी की कार्रवाई की गई।

    ये भी पढ़ें- 'क्या Tejashwi Yadav भी मुसलमानों के बीच...', BJP का तीखा सवाल; प्रॉपर्टी को लेकर राजनीति गर्म!

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हमने नीतीश कुमार को...', चुनाव के बीच Tejashwi Yadav का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज