Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maithili Thakur: पाग और पीली साड़ी पहन ठाकुर ने ली मैथिली में शपथ, सदन में छा गईं सबसे कम उम्र की विधायक

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 06:54 PM (IST)

    दरभंगा से भाजपा विधायक और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पीली साड़ी और पाग पहनकर शपथ ली। सबसे युवा विधायक के रूप में, उन्होंने मैथिली भाषा में शपथ लेकर सांस्कृतिक पहचान को महत्व दिया। चुनाव के दौरान पाग को लेकर हुए विवादों के बावजूद, मैथिली ने मिथिला की अस्मिता और सम्मान के प्रतीक पाग को धारण कर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

    Hero Image

    विधानसभा के बाहर मैथिली ठाकुर। PTI

    राज्य ब्यूरो, पटना। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से पहली बार भाजपा के टिकट से चुनी गईं और चर्चित लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने सोमवार को पीली साड़ी एवं पाग पहल विधायक पद की शपथ ली। मैथिली 18वीं विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक हैं। शपथ ग्रहण के दौरान वे पारंपरिक परिधान में नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर पर पाग व पीली साड़ी में सदन पहुंची मैथिली विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। मैथिली भाषा में शपथ लेने के उनके निर्णय को सांस्कृतिक पहचान की चर्चा रही।

    शपथ के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    Maithili

    उल्लेखनीय है कि मैथिली ठाकुर के शपथ ग्रहण के दौरान पाग धारण करने से मिथिलांचल की सांस्कृतिक पहचान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। पाग, जो मिथिला क्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है, उनके पारंपरिक परिधान का प्रमुख हिस्सा रहा।

    हालांकि, चुनाव के दौरान मैथिली ठाकुर की पाग में मखाना खाने का एक वीडियो वायरल होने के विवाद उत्पन्न हो गया था। इंटनेट मीडिया में मैथिली ट्रोल हुईं थीं। समाज के एक वर्ग ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद पाग एवं मिथिला की सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा असंतोष सामने आया था।

    वहीं, उत्तर प्रदेश की एक विधायिका द्वारा पाग से संबंधित कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी ने भी भाजपा के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर दी थी।

    इन पुराने विवादों ने मैथिली ठाकुर के शपथ ग्रहण के दौरान उनकी पारंपरिक पहचान को और अधिक महत्व दे दिया। सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों का कहना है कि पाग कोई साधारण परिधान नहीं, बल्कि मिथिला की अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है, इसलिए इससे जुड़े किसी भी विवाद को लोग भावनात्मक रूप से लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Assembly: प्रथम सत्र के पहले दिन 236 विधायकों ने ली शपथ, मंत्री मदन सहनी समेत 7 MLA नहीं पहुंच पाए सदन

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी से गले मिले रामकृपाल यादव, राजद के भविष्य पर दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पहली-दूसरी पीढ़ी को तो छोड़िए, इस बार तीसरी पीढ़ी के विधायक भी सदन में आ गए