Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर किसी को पेट में दर्द हो रहा...', कुंभ में स्नान के बाद मांझी का बयान, मोदी-योगी का भी लिया नाम

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने कहा कि सनातन धर्म में सभी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में दिव् ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाकुंभ में स्नान करते जीतन राम मांझी। फोटो- एक्स

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की सनातन धर्म में सबका सम्मान है। मैं अपने पूरे परिवार के साथ आया और आम जन के साथ स्नान किया। सनातन धर्म के खिलाफ किसी को नहीं बोलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, मोदी-योगी के नेतृत्व में दिव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ है। वे बुधवार को कुंभ मेला क्षेत्र स्थित नेताजी सेवा संस्थान के शिविर में युवा चेतना द्वारा आयोजित बौद्धिक सभा को संबोधित कर रहे थे।

    वहीं, जीतन राम मांझी ने एक्स पर संगम में स्नान के बाद तस्वीरें शेयर की और लालू प्रसाद यादव एवं ममता बनर्जी पर तंज कसा।

    उन्होंने लिखा, "लिजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू प्रसाद जी एवं ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।"

    'जिन लोगों को संतों से घृणा थी...'

    वहीं, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की 2014 के बाद सनातन का सम्मान और बढ़ा है, जिन लोगों को संतों से घृणा थी अब वह भी कुर्ता पर जनेऊ पहनकर घूम रहे हैं। सनातन के खिलाफ बोलकर भारत में कोई रह नहीं सकता है।

    अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सनातन धर्म हमे सेवा का मार्ग दिखाता है। उसी पर चलकर हम भारत माता के वैभव के वृद्धि के लिए काम कर रहे हैं।

    महाकुंभ पर टिप्पणी करने वाले भारत की अस्मिता का मजाक उड़ा रहे : विजय सिन्हा

    उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों को निराधार बताते हुए कहा कि महाकुंभ पर अशोभनीय टिप्पणियां वही लोग कर रहे हैं जिनका इतिहास ही सनातन संस्कृति के तिरस्कार पर आधारित है।

    उन्होंने कहा कि बंगाल में सनातन की संतानों को हत्या, बलात्कार और लूटपाट के जरिए पीड़ित करते हैं। सनातन के अपमान से जिनका दामन रंगा है आज वही महाकुंभ को 'फालतू' और 'मृत्युकुंभ' कहकर अपमानित कर रहे हैं।

    सिन्हा ने कहा कि महाकुंभ की अपार सफलता इसी बात से साबित होती है कि बीते 35 दिनों में देश और दुनिया के करीब 56 करोड़ लोग अबतक 'आस्था की डुबकी' लगा चुके हैं। आर्थिक पैमाने पर भी अगर बात की जाए तो योगी की यूपी सरकार ने 7500 करोड़ रुपये व्यवस्था में खर्च किए और करीब 2 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित व्यापार वहां हुआ है।

    सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत हमारी पहचान का मूल आधार है। सदियों से इसी सांस्कृतिक एकता के कारण हम अपनी विविधताओं के बीच एक रहे हैं। बीते एक दशक में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ, महाकाल मंदिर (उज्जैन) और केदारनाथ मंदिर का नवीनीकरण हुआ।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: बिहार में लाठीचार्ज को लेकर पीके ने भाजपा को घेरा, बोले- गुजरात में ऐसा होता तो...

    ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: कुर्मी वोटरों को लुभाने के लिए BJP ने चला नया दांव, चौंक गई नीतीश कुमार की पार्टी