Mahakumbh Stampede: 60 घंटे बाद खुला 'महाजाम', UP बॉर्डर पर शुरू हुआ वाहनों का प्रवेश; भगदड़ के बाद रोकी गई थी एंट्री
महाकुंभ में शाही स्नान से पहले मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आ रहे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी जिसकी वजह से कई रास्तों पर भीषण जाम लग गया। जीटी रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पिछले 60 घंटे से महाजाम की स्थिति बनी हुई थी जिससे लोगों को गुरुवार सुबह राहत मिली।

जागरण टीम, पटना। उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के कारण जीटी रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर 60 घंटे से लगे लंबे जाम से गुरुवार की सुबह 9 बजे के बाद से लोगों को राहत मिली है। उत्तर प्रदेश की सीमा में वाहनों का प्रवेश शुरू होने के बाद धीरे-धीरे जीटी रोड़ पर यातायात सामान्य हो रहा है।
लोगों को मिली राहत
कैमूर जिले में भभुआ व दुर्गावती में लगी वाहनों की लंबी कतार अब समाप्त हो गई है। वहीं रोहतास जिले में भी ट्रकों का आवागमन शुरू हो गया है।
औरंगाबाद में सुबह 10 बजे से बारूण में जाम की स्थिति खत्म हो गई। एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया। वहीं मदनपुर में भी वाहनों का परिचालन अब शुरू करा दिया गया है।
डेहरी में जीटी रोड की स्थिति।
शाही स्नान की वजह से लगा जाम
प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर बंगाल, झारखंड, बिहार समेत पूर्वोतर राज्यों से श्रद्धालु डेहरी आन-सोन के राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते प्रयागराज के लिए जा रहे हैं।
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोक के बाद बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले सभी जिला में प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई । इसके बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर लंबा जाम लग गया।
बक्सर : मुंडन मुहूर्त की गलतफहमी में अलसुबह ही रोक दिया वाहनों का प्रवेश
यातायात व्यवस्था को प्रबंधित करने में जिम्मेदार लोगों के बीच आपसी समन्वय की कमी अक्सर देखने को मिल रही है। ऐसा गत गुरुवार को भी देखने को मिला।
बीते कुछ मौकों पर यातायात प्रबंधन में चूकने के बाद यातायात पुलिस गुरुवार की अलसुबह इस सूचना पर सक्रिय हो गई कि रामरेखा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए भीड़ जमा होगी।
जिम्मेदार लोगों ने यह ध्यान नहीं दिया कि मुंडन का मुहूर्त गुरुवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को है। अलसुबह ही शहर के बाहरी चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसबल वाहनों को शहर के अंदर जाने से रोकने लगे।
इस दौरान शहर में रामरेखा घाट की ओर जाने वाली सड़कों पर दो पहिया वाहनों को छोड़ कर सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया गया है। हालांकि बाद में प्रशासन को अपनी योजना में चूक का अहसास हुआ, तो यातायात व्यवस्था को सामान्य मोड में लाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।