Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट पर फिर दौड़ेंगी ट्रेनें, सप्तक्रांति और अवध एक्सप्रेस को लेकर भी आया अपडेट

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 03:39 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद गुरुवार से सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूट से चलेंगी। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी सर्किल) सुवोमोय मित्रा ने बुधवार को निरीक्षण के बाद ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी। सप्तक्रांति अवध एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें अब मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट से चलेंगी। नई रेल लाइन पर संरक्षा अधिकारी ने स्पीड में ट्रेन दौड़ा कर जांच कर ली है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट पर फिर दौड़ेंगी ट्रेनें, सप्तक्रांति और अवध एक्सप्रेस को लेकर भी आया अपडेट

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।  मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर कपरपुरा-कांटी-पिपराहां रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी सर्किल) सुवोमोय मित्रा ने निरीक्षण के बाद ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दे दी। गुरुवार से रद और डायवर्ट सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट से चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर डीआरएम समस्तीपुर, विनय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे। समस्तीपुर रेलमंडल के कपरपुरा से पिपराहां स्टेशन के बीच 9.9 किमी नव दोहरीकृत रेलवे लाइन, ओएचई उपकरण तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया। उक्त नई रेल लाइन पर संरक्षा अधिकारी ने स्पीड में ट्रेन दौड़ा कर जांच की।

    बता दें कि 22 से 29 जनवरी तक प्रीएनआइ/एनआई कार्य को लेकर आठ पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया गया था। सप्तक्रांति, अवध एक्सप्रेस का रूट सीतामढ़ी-रक्सौल, नरकटियागंज होकर किया गया था।

    रद की गई पैसेंजर ट्रेनें आज से निर्धारित रूट से चलेंगी

    मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर, 63312 रक्सौल मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, 63314 मुजफ्फरपुर रक्सौल पैसेंजर, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27 से 29 जनवरी तक 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर निर्धारित रूट से चलेगी।

    प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों का जंक्शन पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव

    प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। सोनपुर डीआरएम ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ का आकलन करने के बाद यह आदेश दिया है। उनके आदेश के बाद बुधवार से प्रयागराज के लिए जाने तथा गुजरने वाली पवन एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों का यहां पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

    मिथिला एक्सप्रेस रूट डायवर्जन के चलते फिर हुआ लेट रुट डायवर्जन के चलते बुधवार को भी रक्सौल से हावड़ा जाने वाली13022 मिथिला एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक लेट हो गई। इसको लेकर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। रक्सौल से एक घंटे विलंब से खुलने के बाद यह गाड़ी लेट होती चली गई।

    दोपहर 13.40 के बजाए शाम करीब चार घंटे लेट 17.24 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आई। इस ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ केंद्र के पास यात्री लगाता जमे हुए थे। वहीं 12558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंट लेट ढाई बजे पहुंची।

    आठ नंबर प्लेटफॉर्म की लाइन से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू

    सीतामढ़ी-मोतिहारी कंबाइंड टर्मिनल भवन से फुटओवर ब्रिज के साथ सात आठ नंबर मॉडल स्टेशन बनाने के लिए चार महीने से बंद आठ नंबर प्लेटफॉर्म का लाइन भी बुधवार को चालू हो गया। 63265 दरभंगा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू सवारी गाड़ी का पहला परिचालन किया गया।

    सुबह में रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस लाइन को फिट दे दिए थे। दोपहर बाद एरिया अफसर शिवशंकर महतो के नेतृत्व में चालक एवं उपचालक को माला पहनाकर रवाना किया गया।

    मौके पर स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, टीआई नवीन कुमार, आरएलडीए के मनोज कुमार सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद थे। सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म को माडल बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अब छह और एक नंबर प्लेटफॉर्म का आधा हिस्सा का ब्लॉक लिया गया। छह नंबर प्लेटफर्म भी टूटकर नया बनेगा। फुटओवर ब्रिज का फाउंडेशन बनाया जाएगा।

    दो-तीन दिनों में ब्लॉक मिलने की उम्मीद की जा रही है। उसके बाद छह नंबर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म लाइन से चलाया जाएगा।

    बता दें कि 24 सितंबर से ही निर्माण कार्य को लेकर प्लेटफॉर्म संख्या-सात-आठ अस्थायी रूप से बंद था। 17 जनवरी को प्लेटफॉर्म-सात से परिचालन शुरू किया गया। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड के लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा।

    ये भी पढ़ें- Saharsa News: सहरसा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 4 स्पेशल ट्रेनों की सेवा में विस्तार; भीड़ होगी कम

    ये भी पढ़ें- Hajipur News: ग्वालियर-बरौनी मेल में चल रही थी चेकिंग, बोरी खोलते ही मचा हड़कंप; आरोपी मौके से गिरफ्तार