मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट पर फिर दौड़ेंगी ट्रेनें, सप्तक्रांति और अवध एक्सप्रेस को लेकर भी आया अपडेट
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद गुरुवार से सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूट से चलेंगी। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी सर्किल) सुवोमोय मित्रा ने बुधवार को निरीक्षण के बाद ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी। सप्तक्रांति अवध एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें अब मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट से चलेंगी। नई रेल लाइन पर संरक्षा अधिकारी ने स्पीड में ट्रेन दौड़ा कर जांच कर ली है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।
रद की गई पैसेंजर ट्रेनें आज से निर्धारित रूट से चलेंगी
प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों का जंक्शन पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव
प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। सोनपुर डीआरएम ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ का आकलन करने के बाद यह आदेश दिया है। उनके आदेश के बाद बुधवार से प्रयागराज के लिए जाने तथा गुजरने वाली पवन एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों का यहां पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
मिथिला एक्सप्रेस रूट डायवर्जन के चलते फिर हुआ लेट रुट डायवर्जन के चलते बुधवार को भी रक्सौल से हावड़ा जाने वाली13022 मिथिला एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक लेट हो गई। इसको लेकर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। रक्सौल से एक घंटे विलंब से खुलने के बाद यह गाड़ी लेट होती चली गई।
दोपहर 13.40 के बजाए शाम करीब चार घंटे लेट 17.24 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आई। इस ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ केंद्र के पास यात्री लगाता जमे हुए थे। वहीं 12558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंट लेट ढाई बजे पहुंची।
आठ नंबर प्लेटफॉर्म की लाइन से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू
सीतामढ़ी-मोतिहारी कंबाइंड टर्मिनल भवन से फुटओवर ब्रिज के साथ सात आठ नंबर मॉडल स्टेशन बनाने के लिए चार महीने से बंद आठ नंबर प्लेटफॉर्म का लाइन भी बुधवार को चालू हो गया। 63265 दरभंगा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू सवारी गाड़ी का पहला परिचालन किया गया।
सुबह में रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस लाइन को फिट दे दिए थे। दोपहर बाद एरिया अफसर शिवशंकर महतो के नेतृत्व में चालक एवं उपचालक को माला पहनाकर रवाना किया गया।
मौके पर स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, टीआई नवीन कुमार, आरएलडीए के मनोज कुमार सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद थे। सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म को माडल बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अब छह और एक नंबर प्लेटफॉर्म का आधा हिस्सा का ब्लॉक लिया गया। छह नंबर प्लेटफर्म भी टूटकर नया बनेगा। फुटओवर ब्रिज का फाउंडेशन बनाया जाएगा।
दो-तीन दिनों में ब्लॉक मिलने की उम्मीद की जा रही है। उसके बाद छह नंबर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म लाइन से चलाया जाएगा।
बता दें कि 24 सितंबर से ही निर्माण कार्य को लेकर प्लेटफॉर्म संख्या-सात-आठ अस्थायी रूप से बंद था। 17 जनवरी को प्लेटफॉर्म-सात से परिचालन शुरू किया गया। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड के लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।