Mahakumbh 2025: लालू-नीतीश और गवर्नर जनवरी में जाएंगे यूपी? CM योगी के मंत्री दे गए न्योता
जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश में होने वाले महाकुंभ के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राज्यवासियों को निमंत्रण दिया। इसके साथ ही बताया कि इस बार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान और परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राज्यवासियों को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए आमंत्रण दिया।
इसके पहले एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा।
प्रयागराज में लगने वाले मेले में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु, संतों, कल्पवासियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध कर लिया है।
स्वास्थ्य देखभाल के इंतजाम
राकेश ने कहा कि यह स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित एवं डिजिटल महाकुंभ है। तीर्थयात्रियों, साधु, संतों और पर्यटकों के स्वास्थ्य की देखभाल की भी व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है। गंगा किनारे के परेड मैदान पर 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है। 20 बेड के दो और आठ बेड के छोटे अस्पताल भी तैयार किए गए हैं।
डिजिटल होगा प्रयागराज का महाकुंभ
- मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ की वेबसाइट, ऐप, 11 भाषाओं में एआइ चौट बाट, वाहनों के लिए क्यूआर आधारित पास, बहुभाषीय डिजिटल खोया-पाया केंद्र, स्वच्छता एवं टेंटों की आइसीटी निगरानी, भूमि और सुविधा आवंटन के लिए साफ्टवेयर, स्वचालित राशन आपूर्ति प्रणाली, ड्रोन आधारित निगरानी एवं आपदा प्रबंधन की व्यवस्था रहेगी।
- पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए दृष्टिगत 101 स्मार्ट पार्किंग बनाई गई है, जिनमें प्रतिदिन पांच लाख वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इन पार्किंग स्थल की निगरानी इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से की जाएगी।
44 घाटों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा
- मंत्री राकेश सचान ने बताया कि महाकुंभ नगरी में श्रद्धालुओं के लिए 35 पुराने और नौ नए पक्के घाट बनाए गए हैं।
- 12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सभी 44 घाटों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
- मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे लगभग 15.25 किलोमीटर क्षेत्र में संगम से नागवासुकी मंदिर तक, सूरदास से छतनाग तक, कर्जन ब्रिज के समीप से महावीर पुरी तक रिवर फ्रंट का निर्माण कराया गया है। सीसीटीवी कैमरों को देखने के लिए 52 सीटर चार व्यूइंग सेंटर स्थापित किए गए हैं।
तकनीक से होगी श्रद्धालुओं की गिनती
- दया शंकर सिंह ने बताया कि तकनीकी विधियों से हर व्यक्ति की गिनती की जाएगी। पहली विधि एट्रिब्यूट आधारित खोज है। इसके अंतर्गत पर्सन एट्रिब्यूट सर्च कैमरों के आधार पर ट्रैकिंग की जाएगी।
- दूसरी विधि आरएफआइडी रिस्ट बैंड है, इसके तहत तीर्थयात्रियों को रिस्ट बैंड प्रदान किए जाएंगे। आरएफआइडी रीडर, रिस्ट बैंड के माध्यम से अंदर और बाहर जाने का समय की ट्रैकिंग की जाएगी।
- तीसरी विधि मोबाइल ऐप द्वारा ट्रैकिंग है। इसके माध्यम से तीर्थयात्रियों की सहमति पर मोबाइल ऐप के जीपीएस लोकेशन के माध्यम से लोकेशन ट्रैकिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।