Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: आज पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख, कांग्रेस ने छेड़ दिया नया राग; JDU-BJP अब क्या देगी जवाब?

    Bihar Politics लोकसभा चुनाव नजदीक है। पहले चरण के चुनाव के नामांकन की आज आखिरी तारीख है। वहीं आज से दूसरे चरण का नामांकन भी शुरू हो जाएगा। उधर महागठबंधन के घटक दलों के बीच आज तक सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। इस बीच कांग्रेस ने जदयू-भाजपा को घेरने के लिए एक नया मुद्दा छेड़ दिया है। इससे एनडीए को जवाब देने में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद माधव ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Recruitment Exam) का पेपर लीक (Paper Leak) हुए दो सप्ताह हो गए, लेकिन उसकी जांच में कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जो थोड़ी-बहुत जानकारी मिल रही है, वह मीडिया के हवाले से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक अपराध शाखा कोई अपडेट नहीं दे रहा है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई और उनमें से कई को जमानत भी मिल गई। हालांकि, पेपर-लीक कैसे हुआ, यह प्रश्न जस-का-तस है। मीडिया के हवाले से कहा जा रहा था कि हजारीबाग के अलावा अन्य केंद्रों पर भी पेपर रटवाए जा रहे थे।

    यूपी के भी कुछ सेंटर की मिलीभगत की बात थी। वहां से आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। ऐसा लग रहा कि छोटी मछलियों को पकड़ कर मामले को रफा-दफा कर मगरमच्छ को बचाने का षड्यंत्र हो रहा है।

    कांग्रेस नेता के निधन पर जताया शोक

    नवगछिया गंगा पार नवगछिया के वरीय कांग्रेसी जितेन्द्र प्रसाद सिंह की निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे।

    मंगलवार की रात को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस लिया।उनके मौत की खबर सुनते ही नवगछिया के निवर्तमान एसपी सुशांत कुमार सरोज ,भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा,लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों से जुडे नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर का दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Crime: प्रेम विवाह के मामले में मारपीट, राज्यसभा सदस्य के पति सहित 10 आरोपित; BJP सांसद ने दिया ये बयान

    नीतीश-चिराग में हो गई सुलह? पासवान ने जीजा को टिकट देने के सवाल पर भी तोड़ी चुप्पी, बोले- काबिलियत जरूरी है...