Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: प्रेम विवाह के मामले में मारपीट, राज्यसभा सदस्य के पति सहित 10 आरोपित; BJP सांसद ने दिया ये बयान

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 08:39 AM (IST)

    प्रेम विवाह के मामले में मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में राज्यसभा सदस्य के पति सहित 10 लोगों को आरोपित बनाया गया है। प्रेम विवाह को लेकर दो परिवारों में भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक का सिर फट गया। जबकि कई लोग चोटिल हो गए। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। बेंता थाना क्षेत्र के बेंता मोहल्ला में सोमवार को प्रेम विवाह को लेकर दो परिवारों में भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक का सिर फट गया। जबकि, कई लोग चोटिल हो गए। इस दौरान लाठी-डंडे से एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पथराव से दुकान व घर का शीशा भी चूर-चूर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। मामले को लेकर जख्मी पक्ष से अजय कुमार गोपाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें 10 लोगों पर पथराव करने, लाठी-डंडे से प्रहार कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।

    आरोपितों में राज्यसभा सदस्य धर्मशीला गुप्ता के पति पूर्व पार्षद परशुराम गुप्ता, कृष्ण देव साह उर्फ लोहा, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार उर्फ गोलू, विशाल कुमार उर्फ चिक्ली, रोहित कुमार उर्फ शुभम, मनीष कुमार उर्फ चुनमुन आदि हैं।

    आरोपित आकर करने लगे मारपीट 

    दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सोमवार को भाई गणेश कुमार घर के बाहर होली खेल रहा था। जहां आरोपित आकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी और पथराव किया। इसके बाद हमला कर जख्मी कर दिया।

    उधर, राज्यसभा सदस्य धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि वह कई दिनों से नई दिल्ली में हैं। मीडिया के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी मिली है। इस मामले से मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    नीतीश-चिराग में हो गई सुलह? पासवान ने जीजा को टिकट देने के सवाल पर भी तोड़ी चुप्पी, बोले- काबिलियत जरूरी है...

    Pappu Yadav: 'मैं आत्महत्या करना पसंद करूंगा...', पूर्णिया सीट छोड़ने के सवाल पर बोले पप्पू यादव