Live Bihar Breaking News: औरंगाबाद में तालाब में डूबकर पांच किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Latest News Updates In Hindi Live : बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, अपराध, वायरल वीडियो या फोटो और मौसम जैसी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की सभी अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क : Latest Bihar Live News Updates in Hindi : बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
भोजपुर : वांछित अपराधी गिरफ्तार
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट और रंगदारी समेत अन्य कांडों में वांछित एक अपराधी को धर दबोचा। वांछित की गिरफ्तारी गंगा नदी के उस पार खवासपुर दियारा क्षेत्र से हो सकी है। इसकी जानकारी गुरुवार को एसपी प्रमोद कुमार ने दी। गिरफ्तार तुलसी यादव कृष्णागढ़ थाना के सरैया गांव का निवासी है। पकड़े गए अपराधी का नाम टॉप-10 की सूची में शामिल था। उसके विरुद्ध करीब सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बेगूसराय : चार चेन स्नेचर गिरफ्तार
बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 4 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
मधेपुरा : मिठाई खाकर बीमार पड़े एक परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग
मधेपुरा जिले के गम्हरिया में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर मिठाई खाने से एक परिवार आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
औरंगाबाद में तालाब में डूबकर पांच की किशोर मौत
औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में तालाब में डूबकर पांच किशोर की मौत हो गई। पांचों किशोर सोनारचक गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि सभी तालाब किनारे पिकनिक मनाने गए हुए थे। पिकनिक मनाने के दौरान स्नान करने लगे, इसी दौरान डूबकर पांचों की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
बैठक स्थल पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
आईएनडीआईए की मुंबई में हो रही बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक स्थल पर पहुंच गए हैं।
लालू बेटे तेजस्वी के साथ सिद्धिविनायक में मत्था टेकने पहुंचे
मुंबई में विपक्षी दलों के महागठबंधन आईएनडीआईए की तीसरी बैठक चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान लालू यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ थे। लालू और तेजस्वी दोनों ही अपने हाथ जोड़कर भगवान के समक्ष प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर
नवादा : अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा जेठियन सड़क मार्ग में फायरिंग रेंज के समीप बुधवार को पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश नारदीगंज थाना इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। पुलिस ने उनकी मंशा को विफल कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है।
समस्तीपुर : परीक्षा के दौरान छात्र की मौत, हंगामा
समस्तीपुर में संत कबीर कॉलेज में परीक्षा के दौरान गुरुवार को छात्र की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। परीक्षा अवधि में एक छात्र व एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी। इसमें छात्र की मौत हो गई, जबकि छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा संचालित किया जा रहा था।
जयंत चौधरी बोले- मिलकर काम करेंगे
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दल देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। गठबंधन का विस्तार होगा और आने वाले समय में और भी पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी।
मुंबई पहुंची महबूबा मुफ्ती ने लगवाए नारे
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा कि जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया। उनके साथ समर्थकों ने भी नारे लगाए।
कैमूर : कुख्यात गुरुचरण यूपी से गिरफ्तार
कैमूर के कुख्यात अपराधी गुरुचरण को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के जमानियां से पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया है। गुरुचरण रामगढ़ थाना के अंकोढ़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
सिवान : करंट लगने से मासूम की मौत
शिवदह पंचायत के पाण्डेयपुर खम्हौरी निवासी कृष्णा यादव का 3 वर्षीय पुत्र आशुतोष यादव बुधवार की संध्या घर के पीछे खेल रहा था कि उसी बीच बिजली का तार पोल से टूटकर गिर गया। बिजली की तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई।
जहानाबाद : स्कॉर्पियो पलटने से तीन नर्तकी और चालक घायल
अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग 110 किंजर थाना क्षेत्र के 12 माईल पास स्कॉर्पियो पलटने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में अरवल जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया की तीन नर्तकी और एक चालक शामिल है। 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
राहुल गांधी बनें प्रधानमंत्री : संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आईएनडीआईए की बैठक से पहले कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें... जीत दर्ज करने के बाद, सभी नेता (विपक्ष के) प्रधानमंत्री का फैसला करेंगे।
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने यह भी कहा कि भारत की राजनीति बदल रही है। विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे भाजपा सरकार को हटा देंगे। मुंबई बैठक में एजेंडा तय होगा और समन्वय समिति की भी घोषणा होगी।
हमारी ताकत देख चीन भी पीछे हट जाएगा : संजय राउत
बैठक से पहले शिवसेना नेता (UBT) और सांसद संजय राउत ने कहा कि जैसे-जैसे विपक्ष का भारत गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा।
I.N.D.I.A की बैठक से पहले अलग-अलग राग
Opposition Party Meeting महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी दलों के महागठबंधन आईएनडीआईए की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है। इस बैठक से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। अलग-अलग दलों ने अपने-अपने हिसाब से प्रधानमंत्री पद को लेकर दावेदारी भी कर दी है। ऐसे में हर दल के नेता अपना-अपना राग अलापते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
हमारी ताकत देख चीन भी पीछे हट जाएगा : संजय राउत
बैठक से पहले शिवसेना नेता (UBT) और सांसद संजय राउत ने कहा कि जैसे-जैसे विपक्ष का भारत गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा।
राहुल गांधी बनें प्रधानमंत्री : संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आईएनडीआईए की बैठक से पहले कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें... जीत दर्ज करने के बाद, सभी नेता (विपक्ष के) प्रधानमंत्री का फैसला करेंगे।
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने यह भी कहा कि भारत की राजनीति बदल रही है। विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे भाजपा सरकार को हटा देंगे। मुंबई बैठक में एजेंडा तय होगा और समन्वय समिति की भी घोषणा होगी।
आज दोपहर 2 बजे मुंबई जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
आईएनडीआईए की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त को मुंबई जाएंगे। वे दोपहर 2 बजे सेवा विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा भी जाएंगे।
आज रद्द रहेगी शहीद एक्सप्रेस
जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार गोरखपुर कैंट कुसमी रेलखंड पर प्री नन इंटरलाकिग कार्य के कारण आज शहीद एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। कल से पुनः उक्त ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
भोजपुर : बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
भोजपुर जिले के आरा में टाइल्स-मार्बल की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों के अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना और बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर