Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू बेटे तेजस्वी के साथ सिद्धिविनायक में मत्था टेकने पहुंचे, दोनों हाथ जोड़कर की प्रार्थना

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 03:29 PM (IST)

    मुंबई में विपक्षी दलों के महागठबंधन आईएनडीआईए की तीसरी बैठक चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान लालू यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ थे। लालू और तेजस्वी दोनों ही अपने हाथ जोड़कर भगवान के समक्ष प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए।

    Hero Image
    सिद्धिविनायक मंदिर में बेटे तेजस्‍वी यादव के साथ लालू यादव।

    एनआई, मुंबई/पटना। विपक्षी दलों के महागठबंधन आईएनडीआईए की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका।

    इस दौरान, लालू यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ थे। लालू और तेजस्वी दोनों ही अपने हाथ जोड़कर भगवान के समक्ष प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले महागठबंधन की बैठक को लेकर विभिन्न दलों के मुंबई पहुंचने का क्रम जारी रहा। इसके साथ ही बयानबाजी भी होती रही।

    प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

    महागठबंधन आईएनडीआईए के नामकरण के बाद से ही इसके संयोजक और प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। गुरुवार को भी बैठक से ठीक पहले इन सवालों के जवाब तलाशे जाने लगे थे।

    मीडिया ने करीब-करीब सभी नेताओं की प्रतिक्रिया ली। कुछ दलों के नेताओं ने बयान देकर अपने नेताओं का नाम आगे भी बढ़ाया था। हालांकि, कोई एक नाम बैठक के बाद ही तय होने की बात कही गई।

    मुझे कोई पद नहीं चाहिए : नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैसे तो कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें आईएनडीआईए का संयोजक नहीं बनना है। ना ही उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई मंशा है। 

    इस बात को नीतीश ने बैठक से एक दिन पहले बुधवार को भी दोहराया था। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साफ कहा था कि हमें किसी पद की लालसा नहीं है।

    इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए यह भी कहा था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जा सकते हैं। उन्होंने कई और पार्टियों के आईएनडीआईए में शामिल होने के संकेत भी दिए थे। 

    तेजस्वी यादव ने भी बोला हमला

    इधर, गुरुवार सुबह बैठक से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ना है। इसके लिए ही हम एकसाथ आए हैं। 

    उन्होंने कहा कि जनता चाहती थी कि हम गठबंधन को बनाने का काम करें। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी से महागठबंधन आईएनडीआईए का प्रधानमंत्री कहीं अधिक ईमानदार होगा।