Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में टाइल्स-मार्बल दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चेहरा

    By Deepak SinghEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 09:49 AM (IST)

    भोजपुर जिले के आरा में टाइल्स-मार्बल की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों के अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना और बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। वारदात भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    आरा में टाइल्स-मार्बल दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चेहरा

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक मार्बल-टाइल्स की दुकान पर बुधवार देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

    फायरिंग के दौरान दुकान के आगे लगा ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान में बैठे दुकानदार व अन्य लोगों ने किसी तरह काउंटर के नीचे एवं दुकान के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई।

    हालांकि, फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। दुकान में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए। सरेशाम फायरिंग की इस वारदात के बाद आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे।

    घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए, जो एक बाइक पर दो की संख्या में आए थे।

    इधर, घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

    पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखे भी मिले हैं। फायरिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिससे अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।

    करीब पांच से छह राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। फुटेज में देखा जा रहा कि अपराधियों में से एक शख्स दौड़कर आता है और दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देता है। पुलिस बाइक पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर से चिह्नित करने में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेतरिया की ओर से आए थे जीरो माइल की ओर भागे

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि अपराधी तेतरिया की तरफ से आए थे और फायरिंग करने के बाद जीरो माइल की ओर फरार हो गए।

    इधर, दुकान के मालिक विकास कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम जब वे अपने मार्बल दुकान पर बैठे हुए थे तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी की।

    इसके बाद बाइक पर पीछे पीला टी-शर्ट पहनकर बैठा हथियारबंद बदमाश बाइक से उतरकर आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। करीब पांच-छह राउंड फायरिंग की गई।

    इसमें दुकान के बाहर लगा ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वे लोग डरकर काउंटर के नीचे एवं दुकान अंदर जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

    दुकान के मालिक विजय कुमार ने अपने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है।

    पुलिस अपराधियों की पहचान करने एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

    बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद

    जानकारी मिली है कि तेतरिया गांव निवासी दिग्विजय सिंह अपने घर से बाइक पर सवार होकर जीरो माइल की तरफ आ रहे थे तभी बीच रास्ते में दो बाइक की भिड़ंत हो गई थी। इसे लेकर कुछ लोग झगड़ रहे थे।

    उसी दौरान उन्होंने कुछ कह दिया। इसको लेकर एक बाइक पर सवार दो लोग उनसे ही उलझ गए। लेकिन उस समय बात खत्म हो गई थी।

    इसके बाद वह वहां से जीरो माइल बाजार पहुंचे और मार्बल दुकान पर बैठ गए। उसी बीच बाइक सवार हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और मार्बल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

    हालांकि, बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा मार्बल दुकान पर फायरिंग क्यों की गई, इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।

    अपराधियों को चिह्नित करने में लगी पुलिस

    इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जीरो माइल के पास एक टाइल्स की बड़ी दुकान है और उस दुकान पर बाइक सवार दो लड़के आए और उसमें से एक लड़का दुकान के ऊपर दो-तीन राउंड फायरिंग कर भाग गया।

    सीसीटीवी फुटेज में लड़के का फोटो आ गया है। जल्द ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।