Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: MLC राधाचरण सेठ से ED ने नौ घंटे तक की पूछताछ, बालू सिंडिकेट पर अधिकारियों ने की तीखे सवालों की बौछार

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 01:50 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस जारी होने के 24 घंटे बाद JDU एमएलसी राधाचरण सेठ बुधवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे। जहां उनसे करीब नौ घंटे तक अधिकारियों ने बालू के कारोबार और बालू के कारोबारियों से उनके संबंध को लेकर पूछताछ की। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधाचरण सेठ करीब साढ़े 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। वे अकेले ही थे। उनके साथ उनके बेटे कन्हैया नहीं थे

    Hero Image
    ईडी के दफ्तर पहुंचे राधाचरण सेठ, नौ घंटे तक हुई पूछताछ। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस जारी होने के 24 घंटे बाद JDU एमएलसी राधाचरण सेठ बुधवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब नौ घंटे तक बालू के कारोबार और बालू के कारोबारियों से उनके संबंध को लेकर पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राधाचरण सेठ करीब साढ़े 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। वह अकेले ही थे। उनके साथ उनके बेटे कन्हैया नहीं थे।

    बता दें कि कन्हैया को भी बालू सिंडिकेट मामले में ईडी ने नोटिस भेजी है। कन्हैया एक सितंबर को ईडी दफ्तर पहुंचेंगे और ईडी के सवालों का जवाब देंगे।

    ईडी अधिकारियों ने पूछे कई अहम सवाल

    सूत्रों के मुताबिक, नौ घंटे की पूछताछ के दौरान ईडी के अफसरों ने सेठ से कई अहम जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश की।

    जैसे,उनका बालू कारोबारियों से संपर्क किस प्रकार हुआ, किस प्रकार वे बालू कारोबारियों को आर्थिक मदद देते हैं और बदले में उनसे मोटी रकम प्राप्त करते हैं। बालू कारोबार में उनके और कौन-कौन सहयोगी हैं।

    सवालों से बचते नजर आए राधाचरण

    जानकारी के अनुसार, राधाचरण ज्यादातर सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। कुछ के जवाब उन्होंने न में दिए। सूत्रों की मानें तो उनसे आगे भी पूछताछ जारी रहेगी।

    बता दें कि राधाचरण सेठ लगातार केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर हैं। इस वर्ष फरवरी महीने में आयकर विभाग ने छापा मारा था।

    आयकर विभाग ने पकड़ी थी दो सौ करोड़ के टैक्स की हेराफेरी 

    सूत्रों की मानें तो छापेमारी में आयकर टीम ने दो सौ करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी पकड़ी थी। इसके बाद जून में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ सेठ के 26 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

    इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। जिन्हें आधार बनाकर निदेशालय ने 29 अगस्त को सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस भेजी थी।

    स्कूलों की छुट्टी में कटौती को वापस ले सरकार: श्रवण अग्रवाल

    राज्य ब्यूरो, पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन, जिउतिया, दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा में विद्यालयों की छुट्टी में कटौती करने का फैसला अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। महागठबंधन की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के तहत हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचा रही है।

    उन्होंने इस आदेश को वापस लेने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि सितंबर से नवंबर तक हिंदुओं के कई महापर्व होते हैं। खास करके इन महापर्व में महिलाओं को निरंतर व्रत भी रखना पड़ता है, इस बात का भी ख्याल आज के फैसले में नहीं रखा गया है। महागठबंधन सरकार निरंतर शिक्षकों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है।