नव नियुक्त ड्रग इंस्पेक्टर को योगदान देने का अंतिम मौका, नहीं तो जाएगी नौकरी; स्वास्थ्य विभाग का नया फरमान
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त होने के बाद भी सेवा में योगदान नहीं देने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया है। 18 जनवरी तक योगदान नहीं करने पर अभ्यर्थित्व समाप्त कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 52 अभ्यर्थियों को अगस्त में ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। इनमें से कई लोगों ने अब तक योगदान नहीं दिया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार ने ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी होने और नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी अब तक सेवा में योगदान न करने वाले अभ्यर्थियों को सेवा में योगदान का अंतिम मौका दिया है।
साफ शब्दों में ऐसे अभ्यर्थियों को चेताया गया है कि यदि 18 जनवरी तक अपने पद पर योगदान नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनका अभ्यर्थित्व समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रभार ग्रहण नहीं कर सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 52 अभ्यर्थियों को इस वर्ष अगस्त महीने में ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त किया था।
पहले एक महीने का मिल था समय
यही नहीं स्वयं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक समारोह में नवनियुक्त ड्रग इंस्पेक्टरों को बकायदा नियुक्ति पत्र भी दिया था। नियुक्ति पत्र देने के साथ ही इन ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए गए थे कि एक महीने के अंदर वे अपने पद पर योगदान कर दें।
स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया सरकार के आदेश के अनुरूप अधिकांश ड्रग इंस्पेक्टरों ने सेवा में योगदान कर अपना प्रभार भी ग्रहण कर लिया है परंतु करीब आधा दर्जन ड्रग इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक सेवा में योगदान नहीं दिया है।
आदेश के करीब चार महीने बीतने के बाद अब योगदान नहीं करने वाले ड्रग इंस्पेक्टरों को चेतावनी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पद पर योगदान नहीं दिया है वे तत्काल योगदान अन्यथा नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा और भविष्य में उनसे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।
रोजगार मेला का आयोजन
भोजपुर जिले के बड़हरा में ब्लॉक विकास पदाधिकारी मोहित भारद्वाज ने जीविका द्वारा 27 दिसंबर को आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के प्रचार रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपस्थित जीविका समूह को संबोधित करते हुए बीडीयो ने कहा कि पंचायत तथा गांव स्तर पर बेरोजगार युवकों को इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में शामिल होने के लिए प्रचार-प्रसार रथ को रवाना किया जा रहा है।
इस रोजगार मेला में आठवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बेरोजगार युवकों को नौकरी दिया जाना है। यह प्रचार रथ बड़हरा के सभी पंचायत और गांव तक पहुंचेगा।
इस प्रचार रथ को रवाना करने के दौरान बीपीएम श्याम कुमार सिंह, अशोक कुमार तथा जयप्रकाश कुमार समेत कई जीविका दीदी उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।