Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा में बिहार शिक्षा विभाग का E-Shikshakosh ऐप, सामने आई एक और बड़ी गड़बड़ी; छुट्टी को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 11:54 AM (IST)

    Bihar Education News शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष ऐप ने एक अजीबोगरीब मामले में एक पुरुष शिक्षक को महिला शिक्षिका में बदल दिया है। यह ऐप पहले भी शिक्षकों की उपस्थिति और सेल्फी लेने के मामलों में सुर्खियों में रहा है लेकिन इस बार यह वैज्ञानिकों को भी पीछे छोड़ गया है। यह मामला ऐप की तकनीकी खामी को दर्शाता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। शिक्षा विभाग का ई-शिक्षा कोष ऐप इन दिनों कई मामलों में सुर्खिया बटोर रहा है। कभी शिक्षकों की उपस्थिति के मामले में तो कभी शिक्षकों के सेल्फी लेने के मामले में।

    अब इस तरह के मामलों से भी ऊपर उठकर ई शिक्षा कोष ने वैज्ञानिक को पीछे छोड़ सीधे एक शिक्षक को शिक्षिका बना दिया। यानि पुरुष को महिला में तब्दील कर दिया है।

    मामला झाझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विघालय भेलबिंदा का है। जहां पर एक शिक्षक ने मेडिकल लीव ली। परंतु ई शिक्षा कोष में उनको मातृ अवकाश की छुट्टी दी गई है। ई शिक्षा कोष के इस कारनामे की चर्चा शिक्षा जगत में हो रही है। शिक्षक से लेकर आमलोग इसपर चुटकी ले रहे हैं। मातृ अवकाश की छुट्टी देख शिक्षक भी परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। शिक्षक ने ई-शिक्षाकोष पर छुट्टी में सुधार कराने के लिए विद्यालय प्रभारी के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। बताया जाता है कि भेलबिंदा स्कूल के शिक्षक चंचल कुमार इन दिनों बीमार चल रहे थे। चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

    मातृ अवकाश की छुट्टी में तब्दील हुआ मेडिकल लीव

    • शिक्षक ने 18 नवंबर से सात दिसंबर तक मेडिकल लीव लिया। जब ई शिक्षा कोष ऐप पर नवंबर एवं दिसंबर माह का शिक्षक उपस्थिति देखा तो उसमें उन्हे मातृ अवकाश की छुट्टी दिया गया है।
    • शिक्षक ने बताया कि ई शिक्षा कोष में कई त्रुटि देखने को मिल रहा है। मेरे मेडिकल लीव को मातृ अवकाश में तब्दील कर दिया गया। जबकि मेडिकल लीव पर जाने के पहले पदाधिकारियों से छुट्टी की अनुमति ले लिया था। उन्होंने सभी कागजात के साथ ऐप से मातृ अवकाश को हटा मेडिकल लीव में तब्दील करने की बात कही है।

    एक शिक्षिका के साथ हुई यह समस्या

    इसके अलावा इस विद्यालय की एक शिक्षिका ममता कुमारी ने ई शिक्षा कोष पर दो दिन का स्पेशल लीव लिया। परंतु ऐप पर उक्त छुट्टी ईएल में तब्दील हो गया। उक्त शिक्षका ने भी अपने छुट्टी में हुए बदलाव को ठीक करने के लिए आवेदन दिया है।

    विद्यालय प्रभारी मोहन किशोर शर्मा ने शिक्षक एवं शिक्षिका के आवेदन को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया है। बीईओ ने ऐप की जांच कर त्रुटि को ठीक कराने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें-

    पुरुष टीचर प्रेग्नेंट! बिहार में शिक्षक को दे दी मैटरनिटी लीव, शिक्षा विभाग की बड़ी गड़बड़ी आई सामने

    Bihar Teachers: अटेंडेंस में 'खेला' करने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, अब सीधा ऊपर से आया ऑर्डर; एक्शन तय