चर्चा में बिहार शिक्षा विभाग का E-Shikshakosh ऐप, सामने आई एक और बड़ी गड़बड़ी; छुट्टी को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद
Bihar Education News शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष ऐप ने एक अजीबोगरीब मामले में एक पुरुष शिक्षक को महिला शिक्षिका में बदल दिया है। यह ऐप पहले भी शिक्षकों की उपस्थिति और सेल्फी लेने के मामलों में सुर्खियों में रहा है लेकिन इस बार यह वैज्ञानिकों को भी पीछे छोड़ गया है। यह मामला ऐप की तकनीकी खामी को दर्शाता है।

मातृ अवकाश की छुट्टी में तब्दील हुआ मेडिकल लीव
-
शिक्षक ने 18 नवंबर से सात दिसंबर तक मेडिकल लीव लिया। जब ई शिक्षा कोष ऐप पर नवंबर एवं दिसंबर माह का शिक्षक उपस्थिति देखा तो उसमें उन्हे मातृ अवकाश की छुट्टी दिया गया है। -
शिक्षक ने बताया कि ई शिक्षा कोष में कई त्रुटि देखने को मिल रहा है। मेरे मेडिकल लीव को मातृ अवकाश में तब्दील कर दिया गया। जबकि मेडिकल लीव पर जाने के पहले पदाधिकारियों से छुट्टी की अनुमति ले लिया था। उन्होंने सभी कागजात के साथ ऐप से मातृ अवकाश को हटा मेडिकल लीव में तब्दील करने की बात कही है।
एक शिक्षिका के साथ हुई यह समस्या
यह भी पढ़ें-
पुरुष टीचर प्रेग्नेंट! बिहार में शिक्षक को दे दी मैटरनिटी लीव, शिक्षा विभाग की बड़ी गड़बड़ी आई सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।