Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुष टीचर प्रेग्नेंट! बिहार में शिक्षक को दे दी मैटरनिटी लीव, शिक्षा विभाग की बड़ी गड़बड़ी आई सामने

    बिहार में शिक्षा विभाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) पर जाने की मंजूरी दे दी है। शिक्षक और विभाग दोनों ही इस गलती से हैरान और परेशान हैं। अब विभाग की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है और संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

    By Abhishek shashwatEdited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 24 Dec 2024 10:39 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षक ने मांगा अवैतनिक अवकाश, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मिला मातृत्व अवकाश।

    संवाद सहयोगी, महुआ। शिक्षा विभाग में एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। विभाग द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति व छुट्टी की स्वीकृति जब से ई-शिक्षा कोष पोर्टल से की गई है, शिक्षक परेशान हैं।

    अब एक नया कारनामा सामने आया है, पुरुष शिक्षक को विभाग ने अपने ई शिक्षा कोष पोर्टल पर मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) स्वीकृत कर दी है। इसे सुनकर जहां सभी लोग आश्चर्यचकित हैं, वहीं उक्त शिक्षक शर्मिंदा व परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    • हालांकि, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक और उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है। जानकारी के अनुसार, महुआ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हसनपुर ओस्ती में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र कुमार की पत्नी की तबीयत काफी खराब चल रही है।
    • पत्नी के इलाज के लिए उन्होंने छुट्टी का आवेदन विद्यालय प्रधान व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के यहां दिया था। इसके बाद वे पिछले माह नवंबर से छुट्टी पर चले गए, अभी तक वह छुट्टी पर ही हैं।
    • छुट्टी पर जाने के बाद विभाग के ई शिक्षा कोष पोर्टल पर उक्त शिक्षक को मातृत्व अवकाश के रूप छुट्टी, उनके कालम में चढ़ा दी गई।

    चौंक गए शिक्षक

    जब विद्यालय द्वारा अन्य शिक्षकों की उपस्थित की सीट निकाली गई तो संबंधित शिक्षक का ई-शिक्षा कोष पोर्टल में मातृत्व अवकाश देखकर विद्यालय के शिक्षक आश्चर्यचकित रह गए।

    वहीं, संबंधित शिक्षक को इसकी जानकारी मिलने के बाद से वह परेशान और शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।

    संबंधित शिक्षक का आवेदन लंबी छुट्टी का था। वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कंप्यूटर आपरेटर के भूल के कारण मातृत्व अवकाश चढ़ गया है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल विभाग की उक्त गलती के कारण शिक्षक परेशान हैं। - मनोज कुमार गुंजन, प्रभारी प्रधान

    बिना सैलरी के छुट्टी पर हैं शिक्षक?

    वहीं, अन्य शिक्षकों ने कहा कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थित बनाने व आउट होने में काफी परेशानी हो रही है। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा भी पूरे मामले में बयान जारी किया गया है।

    इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मामले के संदर्भ में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, महुआ से सवाल किया गया तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, महुआ की ओर से बताया गया है कि जितेन्द्र कुमार सिंह, अवैतनिक अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय से अनुपस्थित हैं।

    उक्त आवेदन को प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत किया गया है। ई-शिक्षाकोष में मातृत्व अवकाश की प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आईडी से हुआ है। उक्त संदर्भ में डीईओ कार्यालय द्वारा प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न कुमार रवि से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

    साथ ही संबंधित शिक्षक से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण मिलने और निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    BPSC News: कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्र से कर रहे भ्रमित, बीपीएससी करेगा कार्रवाई; एक्शन प्लान तैयार

    BPSC 70th Mains Exam Date: इस महीने होगी बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा, आयोग ने अभ्यर्थियों को दी ये सलाह