Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC News: कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्र से कर रहे भ्रमित, बीपीएससी करेगा कार्रवाई; एक्शन प्लान तैयार

    बीपीएससी ने कोचिंग संस्थानों के मॉडल प्रश्न पत्रों से सवाल पूछे जाने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है और यह अभ्यर्थियों को भ्रमित करने की साजिश है। आयोग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है जो परीक्षा व्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्र से कर रहे भ्रमित, बीपीएससी करेगा कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 24 जून से 20 दिसंबर, 2024 तक 22 परीक्षाओं का आयोजन किया। इनके लिए 66 मल्टीसेट प्रश्न पत्र तैयार किए गए, जिसमें छह हजार 365 प्रश्न पूछे गए थे। 11 लाख 44 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन मिले। इसकी जानकारी आयोग ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के अनुसार, इन प्रश्नों के संबंध में किसी स्तर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई कि एक भी प्रश्न किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्रों से लिया गया। 13 दिसंबर को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में भी 10 दिनों तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी कि इनमें से कुछ प्रश्न किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्र से लिए गए हैं।

    कुछ लोग फैला रहे अफवाह

    कुछ अवांछित तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि उक्त परीक्षा में कुछ प्रश्न किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्र से लिए गए हैं। यह पूरी तरह से अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित कर भड़काने की सोची-समक्षी साजिश है।

    आयोग की पारदर्शी कार्यप्रणाली पर भी कुछ अवांछित तत्व, उपद्रवी एवं कोचिंग संस्थानों के स्वार्थ साधकों के साथ मिलीभगत कर आयोग की परीक्षा व्यवस्था पर बगैर किसी तथ्य के विवाद खड़े कर प्रश्न चिह्न लगाने और एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को पूरे राज्य में पुन: कराने की अतार्किक मांग की जा रही है।

    षड्यंत्रकर्ताओं के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

    आयोग का कहना है कि बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर भ्रांति और आधारहीन सूचनाओं के आधार पर विवाद फैलाकर कथित रूप से कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं, वैसे तत्वों के बहकावे में अभ्यर्थी नहीं आएं। जिला पुलिस पूरे घटनाक्रम के षड्यंत्रकर्ताओं के विरुद्ध जांच कर रही है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध परीक्षा कदाचार निवारण अधिनियिम, 2024, आइटी एक्ट, भारतीय न्याय संहित, भारतीय दंड प्रक्रिया संहित आदि के प्रविधानों के तहत त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। चंद्र उपद्रवी तत्वों के कारण परीक्षा में शामिल तीन लाख 24 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के भविष्य को दांव पर नहीं लगाया जा सकता है।

    आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बापू परीक्षा परिसर की प्रशासनिक नियंत्रण बिहार बोर्ड का है। उस केंद्र पर केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, 400 से अधिक वीक्षक, आवश्यक मजदूर एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने की थी। उक्त केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी बीएसईबी द्वारा लगाए गए हैं।

    बीपीएससी ने 34 अभ्यर्थियों को भेजा नोटिस

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल 34 अभ्यर्थियों को शोकाज किया है। सभी अभ्यर्थी पटना के बापू परीक्षा केंद्र के हैं। सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बापू परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी के फुटेज से 34 अभ्यर्थियों की पहचान शांतिपूर्ण परीक्षा दे रहे छात्रों को भड़काने, महिला वीक्षक से प्रश्न पत्रों को छीनने व धमकाने सहित परीक्षा में बाधा डालते किया गया है। इन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्न पत्र लीक होने की भ्रांति भी फैलाते हुए भी देखा गया।

    ऐसे 34 अभ्यर्थियों की सूची आयोग ने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए सौंप दी है। इसके साथ ही आयोग अपने स्तर से भी संबंधित अभ्यर्थियों से परीक्षा अधिनियम के तहत पूछताछ कर कार्रवाई करेगा। शोकाज का जवाब प्राप्त होने के बाद आयोग सभी की समीक्षा करेगा। यदि अभ्यर्थी निर्देश साबित होते हैं तो आयोग किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर आजीवन परीक्षा में शामिल होने से वंचित किए जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- BPSC 70th Mains Exam Date: इस महीने होगी बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा, आयोग ने अभ्यर्थियों को दी ये सलाह