Land for Job Scam: राबड़ी, हेमा और मीसा भारती को राहत, कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, 28 फरवरी को अगली सुनवाई
Bihar News नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में आज लालू परिवार के तीन सदस्य राबड़ी देवी हेमा यादव और मीसा भारती को अंतरिम जमानत मिल गई। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 फरवरी तय की है। वहीं बीमार होने की वजह से लालू प्रसाद पेश नहीं हो सके।
राज्य ब्यूरो, पटना। Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू परिवार को आज राहत मिल गई है। दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक लाख रुपए के बांड पर सभी को अंतरिम जमानत दी। वहीं बीमार होने की वजह से लालू यादव पेश नहीं हो सके थे।
मीसा, राबड़ी बुधवार को पहुंचीं थी दिल्ली तो तेजस्वी यादव पहले से थे मौजूद
मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि ये पूरा मामला सफेद झूठ है और इसकी परते भी खुलेंगी और परते खुल भी रही है। आने वाले दिनों में सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इन सभी(राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती) को केवल अंतरिम जमानत ही नहीं मिलेगी बल्कि पूरी तरह से मामले से बाहर आ जाएंगे।
#WATCH पटना (बिहार): RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "ये पूरा मामला सफेद झूठ है और इसकी परते भी खुलेंगी और परते खुल भी रही है। आने वाले दिनों में सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इन सभी(राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती) को केवल अंतरिम जमानत ही नहीं मिलेगी बल्कि पूरी तरह… https://t.co/zh1YNNhW2C pic.twitter.com/3CIlo8SZcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
क्या है जमीन के बदले नौकरी का मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।