Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav : धर्मसंकट में लालू यादव, अपनी ही बेटी का काटेंगे टिकट? RJD के कद्दावर नेता ने कर दिया 'खेला'

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 09:54 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 राजद नेता रीत लाल यादव भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। चर्चा है कि वह पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव लडने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद इस सीट से एक बार फिर अपनी बेटी मीसा भारती को उम्मीदवार बनाने जा रहे हैं। बहरहाल गुरुवार को रीतलाल यादव ने लालू यादव से मुलाकात की है।

    Hero Image
    रीतलाल यादव ने लालू प्रसाद से राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात की। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News in Hindi । राष्ट्रीय जनता दल के नेता रीत लाल यादव भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। चर्चा है कि रीतलाल पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव लडने की चाहत रखते हैं। हालांकि यह माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इस सीट से एक बार फिर अपनी पुत्री मीसा भारती को उम्मीदवार बनाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को रीतलाल यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात की। उन्होंने लालू प्रसाद से पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की है। राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से रीतलाल ने कहा कि वे चुनाव लडऩे को पूरी तरह तैयार हैं।

    लालू प्रसाद चाहते हैं कि मैं....

    पाटलिपुत्र सीट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा नहीं है, लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि मैं वहां से चुनाव लडूं और जीतूं। उन्होंने कहा लालू प्रसाद का जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।

    सीट बंटवारे पर भी  बोले

    महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर कहीं कोई पेंच नहीं है। सारे काम हो रहे हैं और समय पर प्रत्याशियों के साथ सीटों का एलान हो जाएगा।

    मुन्ना शुक्ला भी उम्मीदवारों की रेस में

    दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि वैशाली से राजद मुन्ना शुक्ला को राजद से टिकट देने की तैयारी में है। यदि लोजपा आर वैशाली लोकसभा सीट से यदि संजय सिंह या वीणा देवी को टिकट देती है तो वैसी स्थिति में मुन्ना शुक्ला राजद के उम्मीदवार हो सकते हैं।