Mahakumbh 2025: 'लालू यादव की सोच सनातन विरोधी', विवादित बयान पर भड़के विजय सिन्हा; तेजस्वी को भी घेरा
महाकुंभ पर विवादित बयान देकर लालू बिहार में सत्तापक्ष के निशाने पर आ गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि लालू यादव की सोच सनातन विरोधी है। तेजस्वी यादव भी सनातन संस्कृति से दूर हैं। विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि लालू तो पहले जनेऊ भी तोड़ देते थे और अब करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद बिहार में सियासी पारा हाई है। राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने जहां इसके लिए केंद्र और रेलवे विभाग को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कुंभ को 'फालतू' बता दिया। लालू के विवादित बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, लालू यादव की सोच में सनाधन विरोधी मानसिकता भरी हुई है। कभी वो जनेऊ तोड़ते थे, कभी तिलक मिटाते थे, कभी रामचरितमानस पर प्रश्न उठाते थे और सनातन पर प्रश्न उठाते थे, अब महाकुंभ को लेकर देशभर के लोगों की आस्था पर चोट करते हैं।
VIDEO | Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha on RJD chief Lalu Yadav's remark on Maha Kumbh, says, “This not the first time... He has ‘Sanatan Virodhi’ mentality.”
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/Q6SI07etCt
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
'तुष्टीकरण की राजनीति'
उन्होंने कहा कि ये तुष्टीकरण की राजनीति से अपने पुत्र (तेजस्वी यादव) को सनातन संस्कृति से भी दूर कर दिए। अब ना तेजस्वी यादव सनातन संस्कृति के भाव में हैं और लालू तो पहले ही इससे दूर थे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छिपाना चाहते हैं... अपनी विरासत पर उन्हें (तेजस्वी यादव) शर्मिंदगी महसूस होती है, लेकिन वे पश्चाताप नहीं करेंगे... लालू प्रसाद यादव ऐसे खलनायक हैं जिन्होंने बिहार को गाली बनाया... हर बिहारी अब गौरवान्वित होगा... अब विकसित बिहार बनने जा रहा है..."
कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर कहा, "जननायक और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सभी नेताओं के लिए संकल्प लेने का दिन है... उन्होंने (कर्पूरी ठाकुर) ईमानदारी के साथ राजनीति में अपनी सुचिता और पारदर्शिता को बरकरार रखा। उन्होंने सबकी चिंता की... देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया... आज हम उनके(कर्पूरी ठाकुर) चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"
लालू के बयान पर भड़के शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली में भगदड़ की घटना पर राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे किसी घटना के होने का इंतजार करते हैं और उस पर राजनीति करते हैं। लालू यादव और तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।