Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विक्टिम कार्ड खेलते हैं Lalu Yadav, अब भाजपा के इस कद्दावर नेता ने कसा RJD सुप्रीमो पर तंज

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 10:00 PM (IST)

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार लालू यादव पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहे हैं जिनके लिए अपराध और भ्रष्टाचार एक सामान्य व्यवहार है। राष्ट्रीय जनता दल के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार भ्रष्टाचारियों को पीड़ित बताकर उनका बचाव करने में लगा है।

    Hero Image
    विक्टिम कार्ड खेलते हैं लालू यादव: सुशील मोदी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहे, जिनके लिए अपराध एवं भ्रष्टाचार सामान्य व्यवहार है। राजद के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है।

    उन्होंने कहा कि विधायक शम्भू नाथ यादव, सुभाष यादव, अरुण यादव, राजबल्लभ यादव ( पूर्व विधायक) जैसे लोगों को लालू प्रसाद संरक्षण देते रहे। जब इनके खिलाफ कार्रवाई हुई, ईडी के छापे पड़े, तब विक्टिम कार्ड खेला जाने लगा। लालू परिवार भ्रष्टाचारियों को पीड़ित बता कर उनका राजनीतिक बचाव कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा कि बालू-शराब माफिया के लोग राजद की पॉलिटिकल फंडिंग करते रहे एवं लालू परिवार के कालेधन को सफेद करने में भी पीछे नहीं रहे।

    भाजयुमो नेताओं ने उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को दी बधाई

    उद्योग एवं पर्यटन मंत्री का पद भार ग्रहण करने के बाद नीतीश मिश्रा से भाजयुमो नेताओं ने मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी जय प्रकाश ने ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।

    उद्योग मंत्री ने इसके लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध करा कर निवेशकों को बिहार में एक बेहतरीन वातावरण देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग धंधे के लिए अनुकूल माहौल है। यहां पर्याप्त बिजली है, पानी है, हुनरमंद हाथ हैं, संसाधन है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाना एनडीए सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

    पूर्व मंत्री रघुनाथ गुप्ता के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

    विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं पूर्व मंत्री रघुनाथ गुप्ता का पार्थिव शरीर बुधवार को विधान परिषद लाया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी एवं श्याम रजक ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बिहार विधान परिषद के सचिव अखिलेश झा, निदेशक कमलेन्दु सिंह एवं अन्य विधान परिषद् कर्मियों ने भी रघुनाथ गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

    Pappu Yadav: कांग्रेस में हुआ जन अधिकार पार्टी का विलय, पप्पू यादव ने किया एलान; बिहार में सियासी हलचल तेज