Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार क्या करेंगे? लालू यादव के ऑफर पर बिहार में सियासी उठापटक, आ गया तेजस्वी का रिएक्शन

    Bihar Politics बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है। इस पर अब सियासी बयानबाजी तेज होती दिख रही है। एक-एक करके जदयू भाजपा के नेताओं ने अपना रिएक्शन दिया है। यही नहीं राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

    By Yogesh Sahu Edited By: Yogesh Sahu Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर, तेजस्वी यादव ने दिया ये रिएक्शन

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार में ठंड के मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ऑफर देकर इस सियासी उठापटक को तेज कर दिया है। इधर, अब लालू के ऑफर पर उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में चल रही इस सियासी अटकलबाजी को समझने से पहले जानना जरूरी है कि आखिर किस नेता ने क्या कुछ कहा है? आइए इस बारे में जानते हैं।

    सबसे पहले लालू यादव का ऑफर

    दरअसल, सोशल मीडिया पर लालू यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है। लालू यादव अपने रथ (वैनिटी) में बैठे हैं और एक शख्स को इंटरव्यू दे रहे हैं।

    इंटरव्यू लेने वाला सवाल कर रहा है कि नीतीश कुमार आते हैं तो क्या आप उनकी पार्टी से गठबंधन कर लेंगे? क्या आप नीतीश कुमार को माफ कर देंगे?

    इसी तरह से सवालों के जवाब में लालू यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। वह कहते हैं कि नीतीश कुमार को हम माफ कर देंगे।

    उनके साथ मिलकर एक बार फिर से काम करेंगे। बता दें कि सियासी गलियारों में हमेशा से ही एक बात कही जाती है कि राजनीति कोई दुश्मन नहीं होता।

    बहरहाल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस 'खुले' ऑफर से एनडीए में भी हलचल का माहौल देखा जा रहा है।

    जदयू और भाजपा के नेता भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सबकुछ ठीक होने की बात कह रहे हैं। आइए एक-एक करके उन सभी के रिएक्शन पर भी नजर डालते हैं।

    अब लालू के बेटे तेजस्वी की बात

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात की। उनसे पूछा गया कि RJD प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है, आप क्या कहेंगे?

    इस पर तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि आप पत्रकार लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने (लालू) आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा।

    इस दौरान आरिफ मोहम्मद के खान के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर तेजस्वी ने कहा कि हम राज्यपाल जी को शुभकामनाएं देते हैं।

    हमें उम्मीद है कि वे संविधान की पूरी तरह से रक्षा करने का काम करेंगे और सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे। बहरहाल, आइए अब आपको लालू के ऑफर के मामले में भाजपा, जदयू, और कांग्रेस की प्रतिक्रया बताते हैं।

    भाजपा की ओर से सम्राट ने राजद को बताया डरी हुई पार्टी

    इस मामले में गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा कि नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है।

    चौधरी ने कहा कि डरी हुई पार्टी (RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे।

    जदयू का रिएक्शन, तमतमाकर बोले ललन सिंह

    • लालू के ऑफर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से भी रिएक्शन आ गया है। मीडिया के सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भड़क गए।
    • उन्होंने कहा कि छोड़िए ना, लालू जी क्या बोलते हैं, क्या कहते हैं.. वो जाकर लालू यादव से ही पूछिए, हम लोग NDA में हैं और मजबूती से एनडीए के साथ हैं।
    • उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है, हम उस पर प्रतिक्रिया देते रहें? बोलने की आजादी है तो कुछ भी बोलते रहेंगे।

    गोडसेवादियों से अलग हो जाएं तो सब साथ: कांग्रेस

    इधर, गुरुवार को इस मामले में कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

    गांधीवादी जितने भी देश में हैं, गोडसेवादियों से अलग हो जाएं तो सब साथ हैं। नीतीश जी तो गांधी जी के सात उपदेश अपनी टेबल पर रखते हैं। गोडसेवादियों से अलग हो जाएंगे तो सब साथ हैं। - कांग्रेस नेता शकील अहमद खान (Congress leader Shakeel Ahmed Khan)

    नीतीश कुमार ने तो बस...

    बता दें कि इस पूरे सियासी घटनाक्रम के दो मुख्य किरदार लालू यादव और नीतीश कुमार हैं। इनमें से लालू यादव का ऑफर आप जान ही चुके हैं। अब बारी नीतीश कुमार के रिएक्शन की।

    दरअसल, गुरुवार को नीतीश कुमार ने भी लालू यादव के ऑफर पर मीडिया के सामने रिएक्शन दिया है। पत्रकारों की ओर से सवाल किए जाने पर उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़े और मुस्कुराते रहे। यह पढ़ें पूरी खबर

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन

    Bihar Politics: कौन होगा NDA का CM चेहरा? कयासों के बीच JDU नेता ने जारी किया पोस्टर, कहा- '2025 से...'