Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: कौन होगा NDA का CM चेहरा? कयासों के बीच JDU नेता ने जारी किया पोस्टर, कहा- '2025 से...'

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी नेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच NDA के सीएम चेहरे को लेकर चल रहे कयासों के बीच JDU नेता ने पोस्टर जारी किया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने 2025 से 2030 फिर से नीतीश का पोस्टर जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि सीएम चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।

    By Arun Ashesh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने जारी किया पोस्टर

    राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद सीएम फेस को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह के बयान के बाद अब इस पूरे मामले में जदयू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह नीतीश को छोड़ किसी दूसरे चेहरे को पसंद नहीं करेगा।

    जदयू का नया नारा

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने एक जनवरी को नया नारा दिया '2025 से 2030, फिर से नीतीश' उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के लिए विश्वसनीय चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। नए नारे का निहितार्थ यह बताया जा रहा है कि 2030 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार ही मुख्य चेहरा होंगे।

    नीरज कुमार ने जारी किया नया पोस्टर

    असल में पिछले साल 16 दिसंबर को अमित शाह ने कहा था कि बिहार विधानसभा के लिए चेहरे का चयन भाजपा, जदयू और एनडीए के दूसरे घटक दल आपस में बैठकर करेंगे।

    इसकी जदयू कतारों में प्रतिकूल प्रतिक्रिया हुई। हालांकि, अमित शाह को छोड़ दें तो भाजपा के कई प्रदेश स्तरीय नेताओं ने कई बार दोहराया कि बिहार में एनडीए नीतीश के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगा।

    बिहार में सीएम चेहरे को लेकर छिड़ी बहस का विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ है। जदयू के बड़े नेताओं की अपेक्षा है कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इसकी घोषणा करें।

    जदयू ने पहले भी दिया नारा

    • नीरज कुमार ने इससे पहले भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर '2025-फिर से नीतीश'का नारा दिया था।
    • अब अमित शाह के बयान के बाद उन्होंने इस नारे का विस्तार कर दिया है।
    • जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने '2025 से 2030, फिर से नीतीश' नारा दिया है।
    • नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को ऊंचाइयों तक ले जाना है।

    अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

    बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने मे प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को इंडी गठबंधन और NDA दोनों के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

    नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एक बार फिर वापसी करना चाहेगी। वहीं, इंडी गठबंधन भी जीत के लिए पूरा प्रयास करता दिखेगा।

    2020 में तीन चरण में हुए चुनाव

    इससे पहले साल 2020 में अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे। इस बार फिर अक्टूबर-नवंबर महीने में चुनाव होने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल, वह भी चुनावी वर्ष में; कुछ ऐसा है समीकरण

    Bihar Politics: सुनील सिंह की विधान परिषद वाली सीट JDU के खाते में, BJP से बन गई बात; यहां समझें पूरा नंबर गेम