Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सुनील सिंह की विधान परिषद वाली सीट JDU के खाते में, BJP से बन गई बात; यहां समझें पूरा नंबर गेम

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:11 PM (IST)

    विधान परिषद में राजद के एमएलसी सुनिल सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद होने वाले उपचुनाव में राजग की ओर से जदयू को सीट देने की सहमति बन गई है। अब सभी दलों की नजर जदयू पर है क्योंकि उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करना है। यह फैसला जदयू के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत हो सकती है।

    Hero Image
    सुनील सिंह की विधान परिषद वाली सीट JDU के खाते में

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधान परिषद में राजद के एमएलसी सुनिल सिंंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद होने वाले उपचुनाव में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से जदयू काे सीट देने की सहमति बनी है। ऐसे में अब प्रत्याशी भी घोषित करने को लेकर भी सभी दलाें की नजर जदयू पर ही टिक गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे भी विधानसभा कोटे की सीट होने के कारण संख्याबल के गणित से राजग के खाते में यह सीट जाना तय है। क्योंकि राजग के पास निर्दलीय लेकर 131 विधायक (मत) हैं।

    वहीं, आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के पास 111 विधायक हैं। एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) का एक विधायक है।

    छह से जनवरी भरा जाएगा पर्चा

    भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा कोटे की विधान परिषद में रिक्त एक सीट पर मतदान को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    आयोग के कार्यक्रम के अनुसार अगर जरूरत पड़ेगी तो मतदान 23 जनवरी को होगा। इससे पहले छह जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

    नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी को होगी। नाम वापसी की तिथि 16 जनवरी है।

    अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक कराया जाएगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से आरंभ हो जाएगी।

    विदित हो कि विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा के बाद सुनिल सिंह की सदस्यता 27 जुलाई, 2024 को समाप्त कर दी गई थी। अब नए नवनिर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 28 जून- 2026 तक होगा।

    विधानसभा में दलीय स्थिति

    • भाजपा 80
    • राजद 77
    • जदयू 45
    • कांग्रेस 19
    • सीपीआइ(एमएल) 11
    • हम 04
    • सीपीआइ 02
    • सीपीएम 02
    • एआइएमआइएम 01
    • निर्दलीय 02
    • कुल 243

    मुख्यमंत्री ने किया आपदा जोखिम 20 न्यूनीकरण कैलेंडर 2025 का विमोचन

    दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर 2025 और डायरी का विमोचन किया। मुख्यमंत्री इस प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

    इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, सदस्य पी.एन. राय, कौशल किशोर मिश्र, नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, सचिव मो. वारिस खान, ओएसडी मो. मोइज उद्दीन, कुंदन कुमार कौशल, संदीप कमल, शिव कुमार एवं गुड्डू भी मौजूद थे।

    कैलेंडर और डायरी का प्रकाशन प्राधिकरण के जन जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने छपी सामग्रियों का अवलोकन किया। उपाध्यक्ष व सदस्यों ने कैलेंडर के विषय वस्तु के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

    कैलेंडर की खासियत यह है कि कार्टूनिस्ट पवन कुमार ने रेखा चित्रों के माध्यम से आपदाओं में सुरक्षित रहने की जानकारी देने का प्रयास किया है।

    आसान और सहज भाषा में आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए हैं। इसमें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की भी पूरी जानकारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को देगा होगा संपत्ति का ब्योरा, डेडलाइन को लेकर आ गया नया आदेश

    नए साल पर बिहार के मरीजों के लिए ऐतिहासिक फैसला, मंगल पांडे ने कर दी अब तक की सबसे बड़ी घोषणा