Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नए साल पर बिहार के मरीजों के लिए ऐतिहासिक फैसला, मंगल पांडे ने कर दी अब तक की सबसे बड़ी घोषणा

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 04:22 PM (IST)

    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के मरीजों के लिए बड़ी घोषणा की है। मंगल पांडेय की इस घोषणा से करोड़ों मरीजों को फायदा होने वाला है। मंगल पांडेय ने नौकरी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा से बिहार के युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को समय पर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

    Hero Image
    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला वर्ष होगा। स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में नौकरियां होंगी। नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ साथ राज्य में 800 नए अस्पतालों का भी उद्घाटन किया जाएगा। नए साल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

    मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में बैठक के बाद यह जानकारी दी। मंत्री पांडेय ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, संचालित योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की गई।

    समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रत्येक नागरिक तक सुगमता से पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को समय पर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

    विक्रम, मोहनिया और महेशखूंट में ट्रामा सेंटर जल्द होगा तैयार

    • विक्रम, मोहनिया और महेशखूंट में ट्रामा सेंटर को बनाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया।
    • स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर गुणवत्ता के कैमरा लगाए जाएंगे।
    • इस बैठक में राज्य में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
    • मंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करें।
    • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
    • बैठक में स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, संजय सिंह, सहर्ष भगत, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य प्रकाश, प्रतिभा रानी समेत दूसरे पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

    आठ चिकित्सा पदाधिकारियों को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने आठ चिकित्सा पदाधिकारियों को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बना उनकी जिम्मेदारी तय की है। इनका कार्य निर्धारित कार्यक्रम के संचालन को सुगम बनाने के अलावा समय पर उनका निष्पादन कराना होगा।

    चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभिषेक कुमार सिन्हा के पूर्व अनुभव को देखते हुए उन्हें सबसे अधिक पांच कार्यक्रमों सड़क सुरक्षा, इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड, ट्रामा सेंटर, क्वालिटी एश्योरेंस, ड्रग एंड प्रोक्योरमेंट जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

    Bihar Teacher Salary: बिहार के सरकारी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी को लेकर सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी

    Bhagalpur News: भागलपुर में इन वाहन मालिकों पर होगा एक्शन, नए SSP ने कर दिया एलान; कहा- अब ये सब नहीं चलेगा

    comedy show banner
    comedy show banner