Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने सुना लालू यादव का ऑफर, 'सुशासन बाबू' मुस्कुराए हाथ जोड़े और...

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:24 PM (IST)

    Bihar Politics नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में बदलाव की आहट भी तेज हो गई है। पूर्व सीएम लालू यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। लालू का ऑफर इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि नीतीश कुमार भाजपा से नाराज हैं।

    Hero Image
    लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को दिया ऑफर

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, साल 2024 में नीतीश कुमार ने जनवरी महीने में ही गठबंधन का साथ छोड़कर NDA में वापसी की थी। अब एक बार फिर बिहार की राजनीति में बदलाव की आहट तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल की शुरुआत होते ही लालू यादव ने नीतीश कुमार को अपने साथ आने का ऑफर दे दिया है। वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

    लालू यादव ने दिया ऑफर

    पूर्व सीएम लालू यादव का सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर देत हुए नजर आ रहे हैं। लालू यादव ने कहा कि हमारा दरवाजा उनके लिए खुला है, उन्हें भी दरवाजा खोलकर रखना चाहिए।

    इस दौरान लालू यादव ने ये भी कहा कि उन्हें शोभा नहीं देता वे हर बार भाग जाते हैं, लेकिन अगर नीतीश वापस आना चाहते हैं तो हम उन्हें माफ कर देंगे।

    दरअसल, नीतीश कुमार की भाजपा से नाराजगी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं, वहीं इन खबरों की वजह से इंडी गठबंधन भी इस उम्मीद में है कि जल्द ही नीतीश कुमार वापसी कर सकते हैं।

    नीतीश ने जोड़े हाथ

    लालू यादव के ऑफर के बाद जब इस पर सीएम नीतीश कुमार से बात की गई तो वे कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए। सीएम नीतीश हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए निकल गए।

    केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया इनकार

    आरजेडी प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी है, लोग जो भी चाहें बोल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और पूरी दृढ़ता के साथ एनडीए के साथ हैं।

    BJP से नाराजगी की खबरें

    पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं सीएम नीतीश मीडिया के सामने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। राजद प्रमुख के ऑफर के बाद भी वे बिना कुछ बोले हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए निकल गए।

    सीएम नीतीश कुमार की खामोशी बिहार की राजनीति में किसी बड़े फेरबदल की ओर इशारा करती है। ऐसे में एक बार फिर नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

    हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी नीतीश कुमार दिल्ली में उनके परिवारवालों से मुलाकात करके वापस आ गए थे।

    इस दौरान उन्होंने किसी भी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं की, जिसके बाद से भाजपा से नाराजगी की अटकलें तेज हो गई हैं।

    ये भी पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार क्या करेंगे? लालू यादव के ऑफर पर बिहार में सियासी उठापटक, आ गया तेजस्वी का रिएक्शन

    Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन